अतिक्रमण का असर, फिर बदसूरत दिखने लगा शहर प्रभात पड़तालनहीं करेंगे व्यवस्था तो फिर हो जायेगा अतिक्रमणकारियों का कब्जा वीर कुंवर सिंह चौक से थाना चौक तक फिर से बन गयी अस्थायी दुकानेंफिर शुरू हो अतिक्रमण हटाओ अभियानप्रतिनिधि, सहरसा नगरशहर को सुंदर व सड़कों को चौड़ी बनाने की सरकारी कवायद ज्यादा दिनों तक नहीं चलती है. वीर कुंवर सिंह चौक से थाना चौक तक हाइ कोर्ट के निर्देश पर हटाये गये अतिक्रमण के बाद फिर से वही नजारा व अवैध दुकानें लोगों को दिखने लगी है. इन दिनों शहर के प्रमुख मार्गों पर शुरू हुए अतिक्रमण को रोकने की दिशा में प्रशासन कुछ पहल करती नजर नहीं आ रही है, जबकि इस प्रकार की गतिविधि करने वालों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त है. थाना चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक नप की पार्किंग बनाने की योजना गर्त में जाती प्रतीत हो रही है. हालांकि इन हटाये गये दुकानदारों के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन को करनी होगी. इसके लिए प्रशासन के पास एक बेहतर विकल्प सुपर मार्केट है. —अभियान का लगातार चलना जरूरीअतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार नहीं चलने की वजह से दो से चार दिनों में ही फिर से अस्थायी दुकानें लग जाती है. प्रशासन भी एक बार अतिक्रमण हटाये जाने के बाद फिर तभी जागता है, जब हालात बदतर होने लगते हैं. अतिक्रमण को लेकर जिले में तैनात अधिकारी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. —इन जगहों से हटे अवैध कब्जाशहर के कई प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण की वजह से हमेशा सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. राहगीरों को पैदल चलने में भी कठिनाई होती है. मालूम हो कि शहर के प्रशांत मोड़, शंकर चौक, महावीर चौक, पूरब बाजार, रिफ्युजी चौक, बनगांव रोड, मारूफगंज, स्टेशन रोड पर अतिक्रमण की वजह से दिन-ब-दिन समस्या बढ़ती जा रही है. खासकर रिफ्युजी चौक के समीप डिपो वालों द्वारा सड़क किनारे गृह निर्माण सामग्री स्टोर करने से सड़क बदहाल हो चुकी है. फोटो- अतिक्रमण 2- अब, थाना चौक पर पुन: किया गया अतिक्रमणफोटो-अतिक्रमण 3- पहले, थाना चौक के इसी जगह से हटाया गया था अतिक्रमण
BREAKING NEWS
अतक्रिमण का असर, फिर बदसूरत दिखने लगा शहर
अतिक्रमण का असर, फिर बदसूरत दिखने लगा शहर प्रभात पड़तालनहीं करेंगे व्यवस्था तो फिर हो जायेगा अतिक्रमणकारियों का कब्जा वीर कुंवर सिंह चौक से थाना चौक तक फिर से बन गयी अस्थायी दुकानेंफिर शुरू हो अतिक्रमण हटाओ अभियानप्रतिनिधि, सहरसा नगरशहर को सुंदर व सड़कों को चौड़ी बनाने की सरकारी कवायद ज्यादा दिनों तक नहीं चलती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement