पैक्स अनुज्ञप्ति हुआ रद्द, डीएम से करेंगे अपील महिषी. क्षेत्र के महिसरहो पंचायत के सरौनी गांव के लाभुकों को ससमय खाद्यान्न व केरोसिन आपूर्ति नहीं किये जाने की शिकायत पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जन वितरण दुकानों की जांच व लाभुकों की शिकायत पर डीलर लाल बहादुर साह, अशोक कुमार साह व पैक्स डीलर सूर्यभूषण की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा की गयी थी. आपूर्ति पदाधिकारी के जांचो प्रतिवेदन के आधार पर सदर एसडीओ के द्वारा डीलरों से स्पष्टीकरण पूछा गया था व संतोषजनक स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-तीन सह सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश-2001 के तहत प्रदत्त शक्तियों के आलोक में पैक्स महिसरहो का अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया. डीलर सूर्यभूषण ने बताया कि एक ही आरोप व बीएसओ की अनुशंसा पत्र पर पैक्स का अनुज्ञप्ति रद्द कर शेष दो आरोपियों को दोषमुक्त किया जाना एकतरफा कार्रवाई गलत मंशा को दर्शाता है. वे आदेश के विरोध में जिलाधिकारी के पास अपील करेंगे व वहां भी अगर न्याय नहीं मिला तो न्यायपालिका की शरण में जाने को मजबूर होंगे. ————अहर्निश रामायण पाठ से भक्तिमय हुआ माहौल महिषी. मुख्यालय स्थित कृष्ण मंदिर में विश्व शांति व सभी जीवों व वनस्पतियों के कल्याण की मंशा से आहूत अहर्निश रामचरित मानस पाठ से वातावरण भक्तिमय बना रहा. सुमंत कुमार की अगुवाई में दर्जनों रामायण प्रवाचकों ने अगहन पूर्णिमा के अवसर पर रामायण पाठ किया व सैकड़ों श्रोताओं ने पाठ संपन्न होने में अपना सहयोग दिया. पाठकों में विष्णुकांत चौधरी, पंडित राधाकांत झा, अभयनाथ झा, दिगंबर झा सहित अन्य शामिल थे. ———विषहरिया पुल निर्माण की घोषणा से हर्ष नवहट्टा. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर के द्वारा खड़का तेलवा में विषहरिया पुल के जल्द निर्माण शुरू किये जाने की घोषणा पर जदयू व राजद नेताओं ने मंत्री को साधुवाद दिया है. साधुवाद देने वालों में संजीव कुमार सिंह, शमशाद आलम, मकसूद आलम खां, मो कासिम, कैलाश पंजियार सहित अन्य शामिल हैं. ——–गंभीर रूप से जख्मी की हुई मौत बैजनाथपुर. बैजनाथपुर गांव के निरालानगर वार्ड नंबर-एक निवासी स्व गंगाधर रजक का 45 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार रजक अपने कार्य से बीते गुरुवार को अपने घर के छत पर चढ़ने के क्रम में पेड़ से फिसल जाने से नीचे गिर गया. उसके मस्तिष्क में जोर से चोट लग गयी . वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिवार के सदस्य की रोने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचकर स्थिति को देखते हुए इलाज हेतु सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने मरीज की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच के चिकित्सकों ने इलाज के क्रम में उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने कहा कि उसके ब्रेन में चोट लगने से ब्रेन हेमरेज कर गया. जिसके कारण इसकी मृत्यु हुई है. जैसे ही शव पीएमसीएच से गांव निरालानगर पहुंचा तो कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसको लेकर स्थानीय मुखिया पंकज कुमार, सरपंच अरुण कुमार, अधिवक्ता उमेश प्रसाद यादव, कमलेश्वरी यादव, भारत यादव, पूर्व मुखिया विनेश यादव, संजय कुमार, संतोष कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने बैजनाथपुर पंचायत के हर वार्ड में घूमकर छत पर नंगा सीढ़ी नहीं रखने व दोनों ओर दीवार देने की बात कही. —————इलाज के दौरान बंदी की मौत सहरसा शहर. जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड अंतर्गत सुगमा निवासी 65 वर्षीय कैदी विनोद सिंह की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मंडलकारा में बंद कैदी विनोद की तबियत खराब होने पर इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. ———-अतिक्रमण हाटने की नोटिस से दुकानदारों में आक्रोश महिषी (सहरसा). क्षेत्र के अंबेदकर चौक पस्तवार बलुआहा में सड़क किनारे सरकारी जमीन से दुकानदारों को अतिक्रमणमुक्त करने की नोटिस से व्यवसायियों को भविष्य की चिंता सताने लगी है. मालूम हो कि कुछ माह पूर्व बलुआहा व पस्तवार के ग्रामीणों के बीच उत्पन्न विवाद के बाद अंचल प्रशासन के द्वारा दुकानदारों को सड़क व सरकारी जमीन खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया. दुकानदारों का कहना है कि वे सभी वर्षों से चौक पर चाय-पान बेचकर पारिवारिक जीविकोपार्जन करते रहे हैं. अंचलाधिकारी द्वारा किसी वर्ग विशेष के दबाव में एकतरफा कार्रवाई से आमलोगों में आक्रोश व्याप्त है. दुकानदार इंदल पासवान, भीम पासवान, चंद्रशेखर ठाकुर, सदानंद साह, सुकुमार पासवान सहित अन्य ने बताया कि बलुआहा में सड़क निर्माण में भूस्वामियों के द्वारा सरकारी मुआवजा प्राप्ति के बाद भी तटबंध पर व सड़क किनारे दर्जनों दुकानदार अपना आशियाना बनाकर व गुमटी लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं. अंचलाधिकारी द्वारा पस्तवार चौक पर अतिक्रमण हटाने की नोटिस दिया गया है. आंबेडकर मंच के अध्यक्ष ध्यानी पासवान के नेतृत्व में स्थानीय दुकानदारों ने सदर एसडीओ जहांगीर आलम को आवेदन देकर अंचलाधिकारी के एकतरफा कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है. प्रशासन द्वारा समान नीति का अनुपालन न्याय संगत हो अन्यथा वे सभी एकजुट हो आमरण अनशन करने पर विवश होंगे. आवेदन की प्रति बीडीओ महिषी सहित आयुक्त कोसी प्रमंडल को भी प्रेषित किया गया है.
BREAKING NEWS
पैक्स अनुज्ञप्ति हुआ रद्द, डीएम से करेंगे अपील
पैक्स अनुज्ञप्ति हुआ रद्द, डीएम से करेंगे अपील महिषी. क्षेत्र के महिसरहो पंचायत के सरौनी गांव के लाभुकों को ससमय खाद्यान्न व केरोसिन आपूर्ति नहीं किये जाने की शिकायत पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जन वितरण दुकानों की जांच व लाभुकों की शिकायत पर डीलर लाल बहादुर साह, अशोक कुमार साह व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement