13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज: बंगाली बाजार को तारणहार का इंतजार

ओवरब्रिज: बंगाली बाजार को तारणहार का इंतजार प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणसहरसा नगरबंगाली बाजार में ओवरब्रिज की मांग व उससे जुड़ी कहानी को लगभग 18 वर्ष बीत चुके हैं. उस वक्त लगने वाली सड़क जाम महाजाम में बदल चुकी है. जिले की आबादी कई गुणा बढ़ चुकी है. सड़क पर सैकड़ों की तादाद […]

ओवरब्रिज: बंगाली बाजार को तारणहार का इंतजार प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणसहरसा नगरबंगाली बाजार में ओवरब्रिज की मांग व उससे जुड़ी कहानी को लगभग 18 वर्ष बीत चुके हैं. उस वक्त लगने वाली सड़क जाम महाजाम में बदल चुकी है. जिले की आबादी कई गुणा बढ़ चुकी है. सड़क पर सैकड़ों की तादाद में चलने वाली वाहन अब हजारों हो चुकी है. इसके बावजूद इस जनसमस्या को सुलझाने के बजाय जनप्रतिनिधि व सरकार आपसी प्रतिस्पर्द्धा में उलझी हुई है. ओवरब्रिज की मांग जब भी जोर पकड़ने लगती है तो राजनेता शिलान्यास का डोज देकर जनभावना को वश में करने की कोशिश करने लगते है. जबकि तीन-तीन बार शिलान्यास हो जाने के बाद अब जनता भी उब चुकी है. जिला से लेकर राज्य व केंद्र के अधिकारियों तक पत्राचार के माध्यम से सभी अड़चने दूर हो चुकी है. लेकिन राशि का मामला अब भी सुलझ नहीं पाया है. शर्त के अनुसार केंद्र व राज्य के आपसी शेयर के आधार पर बंगाली बाजार में ओवरब्रिज का निर्माण होना है. राशि उपलब्ध होने के बाद केंद्रीय एजेंसी पुल का निर्माण शुरू करेगी. महाजाम से त्रस्त है जनता सुरेश बताते हैं कि वाहन से लगने वाली जाम की वजह से पैदल यात्री भी परेशान होते हैं. ओवरब्रिज के बिना समाधान संभव नहीं है. कुंदन कहते है कि राज्य व केंद्र सरकार शीघ्र ओवरब्रिज का निर्माण शुरू करे. रजनीश रंजन कहते हैं कि सड़क जाम अब महाजाम बन चुकी है. गंगजला से लेकर बंगाली बाजार तक में सड़क जाम परेशान करती है. श्रीनाथ साह कहते है कि जनप्रतिनिधि पुल को प्राथमिकता ही नहीं दे रहे हैं. संतोष कहते हैं कि पुल निर्माण के लिए विधायक को राज्य सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. नागेंद्र कहते हैं कि सड़क जाम की वजह वाहनों की बढ़ती संख्या भी है. सुनिए सरकारप्रभात खबर द्वारा शहर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर आप पाठकों के सहयोग से बीते चार वर्षों में कई निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है. जिसका परिणाम है कि अब निर्माण का अड़ंगा समाप्त होने लगा है. अब जरूरत है हम, आप व राज्य सरकार के सजग होने की. सड़क जाम से जुड़े अनुभव व तस्वीर हमसे साझा करे. फोन व व्हाट्सएप: 94318-07274 फोटो- जाम 3- यह तस्वीर दोपहर एक बजे बंगाली बाजार की है जिसे हमारे पाठक अनीश सिंह ने भेजी है. (पेज 3 पर लीड लगना है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें