सिमरी में डाका, दो की लूट, गोलीबारी में गृहस्वामी जख्मी सिमरी बख्तियारपुर के हटियागाछी की घटनाडकैतों ने दीवाल तोड़ घर में किया प्रवेशअपराधियों ने दर्जनों चक्र चलायी गोली प्रतिनिधि, सिमरी नगरअनुमंडल अंतर्गत हाई स्कूल के निकट शनिवार की रात लगभग दो दर्जन से अधिक सशस्त्र अपराधियों ने एक किराना दुकान में जमकर लूटपाट की और दुकान के दीवाल को बड़े हथौड़े से तोड़ दिया़ जानकारी मुताबिक शनिवार रात्रि हटियागाछी के समीप स्थित किराना व्यवसायी अनिल कुमार भगत जब दुकान बंद कर सोने गये तभी दो दर्जन से अधिक अपराधियों ने घर को चारो तरफ से घेर लिया और लगभग आधे घंटे गोलियों की बौछार के बीच जमकर उत्पात मचाया़ इस दौरान अपराधियों ने जेवरात सहित लगभग दो लाख रुपये के सामान भी लूट लिए़ वहीं अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी मे व्यवसायी अनिल कुमार भगत को भी एक गोली लगी. जिसे रात मे ही सिमरी अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ वहीं घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में बख्तियारपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच जरूरी पूछताछ की़ सदर अस्पताल पहुंचे जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करे. उन्होंने कहा कि अपराधी लगातार आम आदमी व व्यवसायियों को निशाना बना रहे हैं. एसडीओ-डीएसपी ने लिया जायजावहीं घटना के लगभग दस घंटा बीत जाने के बाद रविवार सुबह एसडीओ सुमन प्रसाद साह और डीएसपी अजय नारायण यादव ने घटनास्थल का मुआयना किया और पीडि़त परिवार से मिल जरूरी जानकारी ली़ एसडीओ ने कहा कि आप सभी शांति बनाये रखे़ प्रशासन जल्द ही घटना मे संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी़फायरिंग के बीच जमकर हुई लूटशनिवार रात हुई घटना के बाद थाना को दिये आवेदन मे घायल अनिल कुमार भगत के भाई मिंटू कुमार ने थाना को आवेदन दे कर उर्मिला देवी, विकास यादव, पप्पू यादव, बौआ यादव, ब्रह्मदेव यादव कुल नामजद सहित 20-25 अज्ञात लोगो को आरोपी बनाया है़ आवेदन मे यह भी कहा गया है कि घर से बीस हजार नगदी सहित दो लाख रूपये की लूट की गई एवं घर मे किरासन तेल छिड़क कर आग लगाने का भी प्रयास किया गया़ वहीं मेरी भाभी के साथ भी बुरा बर्ताव किया गया़लोगों ने किया सड़क जामइधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुरली चौक सहित दुर्गा स्थान चौक को लगभग एक घंटे तक जाम कर टायर जला कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी की और जल्द-से-जल्द अपराध मे संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की़क्षेत्र में दहशत का माहौलशनिवार रात्रि हुई घटना के बाद से पूरे अनुमंडल मे खौंफ का वातावरण व्याप्त हो गया है़ लोगों का कहना है कि इस तरह की फायरिंग इससे पहले सिमरी बख्तियारपुर मे देखने को नही मिली थी. वहीं घटना के बाद चर्चाओ का बाजार गर्म है और लोग प्रशासन से रात्रि गश्ती सख्त करने की मांग कर रहे है़… प्रथम दृष्टया यह मामला जमीन सम्बन्धी विवाद बताया जा रहा है़ घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है़ अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा़अजय नारायण यादव, डीएसपी सिमरी बख्तियारपुर फोटो- डाका 27 व 28- दुकान की टूटी दीवारें व दुकान में मिला हथौड़ाफोटो- डाका 29 व 30- विरोध में सड़क जम कर आगजनी करते लोग व लोगों से जानकारी लेते एसडीओ व एसडीपीओफोटो- डाका 31- सदर अस्पताल में पीड़ित से मिलते जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन
BREAKING NEWS
सिमरी में डाका, दो की लूट, गोलीबारी में गृहस्वामी जख्मी
सिमरी में डाका, दो की लूट, गोलीबारी में गृहस्वामी जख्मी सिमरी बख्तियारपुर के हटियागाछी की घटनाडकैतों ने दीवाल तोड़ घर में किया प्रवेशअपराधियों ने दर्जनों चक्र चलायी गोली प्रतिनिधि, सिमरी नगरअनुमंडल अंतर्गत हाई स्कूल के निकट शनिवार की रात लगभग दो दर्जन से अधिक सशस्त्र अपराधियों ने एक किराना दुकान में जमकर लूटपाट की और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement