13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर बाजार से अवैध कब्जाधारियों का हटेगा कब्जा

सहरसा : सदर शहर के बीच स्थित सुपर मार्केट में कई वर्षों से अवैध कब्जा जमाये लोगों को खाली कराया जायेगा. शनिवार को डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने अधिकारियों के साथ जर्जर सुपर बाजार का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद अवैध कब्जा जमाये कब्जाधारियों को डीएम ने नोटिस जारी कर उन्हें खाली कराने का निर्देश […]

सहरसा : सदर शहर के बीच स्थित सुपर मार्केट में कई वर्षों से अवैध कब्जा जमाये लोगों को खाली कराया जायेगा. शनिवार को डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने अधिकारियों के साथ जर्जर सुपर बाजार का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद अवैध कब्जा जमाये कब्जाधारियों को डीएम ने नोटिस जारी कर उन्हें खाली कराने का निर्देश दिया. शहर के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से सुपर बाजार के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार को लेकर डीएम ने शनिवार को सुपर बाजार सहित डीबी रोड,

शंकर चौक सहित अन्य मार्केट का निरीक्षण किया. शहर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से कई वर्ष पहले जिस उद्देश्य से सुपर बाजार का निर्माण कराया गया था, उस उद्देश्य की पूर्ति मार्केट के निर्माण के बावजूद आज तक पूरा नहीं हो पाया. जिला प्रशासन की लापरवाही व सरकार की मंशा ठीक नहीं रहने के कारण सुपर बाजार बसने से पहले ही उजड़ गया.

सरकार को नहीं मिल रहा राजस्वमालूम हो कि जिन बेरोजगार युवाओं ने रोजगार की खातिर सुपर बाजार में अपना रोजी रोजगार शुरू किया था. ठीक से बाजार नहीं बसने के कारण और ग्राहकों के बाजार नहीं पहुंचने के कारण उनका व्यवसाय भी समाप्त हो गया. जिला प्रशासन की निगाह नहीं पड़ने के कारण सुपर बाजार का सरकारी भूखंड और दुकान पर कई अवैध कब्जाधारियों का आधिपत्य हो गया. सुपर बाजार से सरकार को किसी भी तरह का राजस्व प्राप्त नहीं हो पा रहा है.

शनिवार को डीएम के द्वारा सुपर बाजार के निरीक्षण के बाद फिर से लोगों में सुपर बाजार को बसाने व उसके जीर्णोद्धार को लेकर प्रशासन के प्रति उम्मीद जग गयी है. डीएम ने बाजार के निरीक्षण के बाद सभी अवैध कब्जाधारियों को अविलंब नोटिस जारी कर खाली कराने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के क्रम में डीएम के साथ ओएसडी अनिल पांडेय, डूडा के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे. फोटो-डीएम 20- सुपर बाजार का निरीक्षण करते डीएम विनोद सिंह गुंजियाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें