सहरसा सिटी : कोसी का प्रमंडलीय अस्पताल कहा जाने वाला सदर अस्पताल में बीते कई महीनों से ऐंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में ऐंटी रेबीज के अलावे अन्य दवाओं की भी कमी है. लेकिन जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नहीं है. प्रमंडलीय अस्पताल होने के कारण सहरसा, मधेपुरा, सुपौल सहित अन्य जिलों के मरीज यहां इलाज के लिये आते हैं.
लोगों को होना पड़ता है वापस : कुत्ता काटने के बाद लोग सीधे सदर अस्पताल की ओर रूख करते हैं. लेकिन उन्हें तब निराशा होती है. जब उन्हें ऐंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं होने की सूचना दी जाती है. लोग निराश होकर मेडिकल दुकान की ओर रूख करने लगते हैं. लोगों ने कहा कि जब सदर अस्पताल का यह हाल है तो पीएचसी का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.