13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में हिंसक झड़प, वृद्ध की मौत

जमीन विवाद में हिंसक झड़प, वृद्ध की मौतचार महिलाएं सहित छह जख्मी मंगलवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर एक की घटनाडेढ़ कट्ठा जमीन को लेकर वर्षों से चल रहा है विवाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार फोटोप्रतिनिधि, मधेपुरा श्रीनगर थाना क्षेत्र के मंगलवाड़ा पंचायत स्थित वार्ड नंबर […]

जमीन विवाद में हिंसक झड़प, वृद्ध की मौतचार महिलाएं सहित छह जख्मी मंगलवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर एक की घटनाडेढ़ कट्ठा जमीन को लेकर वर्षों से चल रहा है विवाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार फोटोप्रतिनिधि, मधेपुरा श्रीनगर थाना क्षेत्र के मंगलवाड़ा पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक में शनिवार की देर शाम भूमि विवाद के कारण हुए हिंसक झड़प में सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी वृद्ध बिंदी दास की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. वहीं इस घटना में जख्मी चार महिलाओं का इलाज कुमारखंड पीएचसी में किया जा रहा है. गंभीर रूप से जख्मी दो अन्य युवक सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. मृत वृद्ध का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.पंचायत के निर्णय को भी नहीं मानासदर अस्पताल में इलाजरत मृतक के पुत्र अशोक दास व संजय दास ने बताया कि पड़ोसी बैजु दास के साथ कई वर्षों से डेढ़ कट्ठा जमीन का विवाद चलता आ रहा है. इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी बुलाई गयी. लेकिन बैजु दास के परिजन पंचायत के निर्णय को मानने के लिए तैयार नहीं हुए. शनिवार की शाम बैजु दास विवादित भूमि पर पुआल का बोझा रख रहा था. मना करने पर नरेश दास, राहुल, प्रदीप, चंदन आदि लाठी, फरसा, तीर लेकर मारपीट करने लगे. वृद्ध बिंदी दास के सिर पर चोट लगने के कारण अत्यधिक खून बह गया था. वहीं इस घटना में अशोक दास व संजय तीर लगने से जख्मी हैं. घटना के बाद सभी जख्मियों को तत्काल कुमारखंड पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने बिंदी दास, संजय और अशोक की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं घायल महिलाओं का इलाज कुमारखंड पीएचसी में ही किया जा रहा है. –वर्जन – भूमि विवाद के कारण हिंसक झड़प की घटना हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर तीन अभियुक्त चौकी दास, प्रदीप कुमार व नरेश दास को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. पुलिस मामले की समुचित जांच करेंगी. कुमार आशीष, एसपी, मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें