11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी रणनीति में चूक से हुई भाजपा की हार

सहरसा शहर : बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को भले ही पराजय मिली है. लेकिन उसका मत प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव से बढ़ा है. उक्त बातें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 92 लाख मत मिले थे. जबकि विधानसभा […]

सहरसा शहर : बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को भले ही पराजय मिली है. लेकिन उसका मत प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव से बढ़ा है. उक्त बातें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 92 लाख मत मिले थे.

जबकि विधानसभा चुनाव में यह बढ़कर एक करोड़ 30 लाख हो गयी. भाजपा के पराजय को उन्होंने चुनावी रणनीति में चूक को बताया. चुनाव प्रबंधन में चूक के कारण हम अपने मतदाताओं को गोलबंद नहीं कर सके. जिस कारण हमें पराजय मिली है. पार्टी इसका मंडल स्तर तक समीक्षा कर रही है. 10 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक गठित कमेटी द्वारा समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी के मतों को हमलोगों द्वारा गोलबंद नहीं किया जा सका.

उन्होंने कहा कि पार्टी फरवरी में कर्पूरी ठाकुर जयंती तथा मार्च में दलित मंच की ओर से रविदास जयंती मनायेगी. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार व केन्द्र द्वारा मनोनीत चुनाव प्रबंधन हेतु संजीव चौरसिया के चयन का स्वागत किया. पूर्व विधायक संजीव झा ने कहा कि पुलिस घटनाओं की सिर्फ खानापूर्ति कर रही है.

उन्होंने सदर अस्पताल की दुर्दशा पर जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सह जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल से हस्तक्षेप कर सुविधा बहाल कराने की मांग की है. प्रेस वार्ता में विजय वसंत, संजय वशिष्ठ, प्रो गौतम कुमार, अरुण निराला, रतन ठाकुर, कैलाश साह, बालेश्वर भगत, शशि कुमार सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, अंजन मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-प्रेस 12-हार की समीक्षा बताते भाजपा के प्रदेशा उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें