कांग्रेस नेता के पुत्र सहित सात पर मामला दर्जप्रोफेसर पुत्र की हत्या का मामलामृतक के पिता ने दिया लिखित आवेदन एक नामजद को पुलिस ने लिया हिरासत में प्रतिनिधि, सहरसा सिटी शहर के गंगजला निवासी रीतेश सिंह उर्फ टिकलू सिंह की शुक्रवार की देर शाम हुई हत्या में मृतक के पिता के आवेदन पर सदर थाना में सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में प्रो जर्नादन सिंह ने कहा कि वह अपने पैतृक घर एकपरहा गम्हरिया मधेपुरा में दरवाजे पर बैठे थे. सूचना मिली कि मेरे पुत्र को सहरसा में गोली मार दी गयी है. वह घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भरती है. सूचना मिलते ही वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचे तो देखा कि वह मर चुका था. जान मारने की देते थे धमकीश्री जनार्दन ने कहा कि गंगजला वार्ड नंबर 17 निवासी कांग्रेस नेता विष्णुदेव सिंह के पुत्र मुकेश कुमार मुन्नु, सीताराम सिंह के पुत्र कुंदन सिंह, अनुग्रह चौधरी के पुत्र गुरूआ चौधरी, अशोक टॉकीज रोड निवासी संजय कुमार साह, अजय यादव, सुपौल जिले के बरैल निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र प्रवीण सिंह, गौतम नगर निवासी रोहित कुमार झा मेरे पुत्र को हमेशा जान मारने की धमकी देते थे. इसकी जानकारी पूर्व में मेरे पुत्र ने दी थी. उन्होने कहा कि घटना के मुख्य अपराधी मुकेश कुमार मुन्नु से मेरा जमीनी विवाद चल रहा है. जमीनी विवाद के कारण ही अपराधियों ने मेरे पुत्र की हत्या कर दी है. मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.संजय कुमार सिह, सदर थानाध्यक्ष नामजद बरैल निवासी प्रवीण सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. पुलिस हरेक बिंदु पर छानबीन कर रही है. विनोद कुमार, एसपी
BREAKING NEWS
कांग्रेस नेता के पुत्र सहित सात पर मामला दर्ज
कांग्रेस नेता के पुत्र सहित सात पर मामला दर्जप्रोफेसर पुत्र की हत्या का मामलामृतक के पिता ने दिया लिखित आवेदन एक नामजद को पुलिस ने लिया हिरासत में प्रतिनिधि, सहरसा सिटी शहर के गंगजला निवासी रीतेश सिंह उर्फ टिकलू सिंह की शुक्रवार की देर शाम हुई हत्या में मृतक के पिता के आवेदन पर सदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement