एनसीसी दिवस पर कैडेटों ने चलाया सफाई अभियान सफा में ही है वफा : डॉ यादव सहरसा शहर. एमएलटी कालेज प्रांगण में शुक्रवार को एनसीसी दिवस के मौके पर 17-बिहार एवं 4-गर्ल्स एनसीसी बटालियन के कमांडिंग आफिसर ले कर्नल प्रायोजित रे के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान रैली के अंतर्गत स्वच्छ भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह प्राचार्य डॉ केपी यादव ने कैडेटों को स्वच्छता की सीख देते हुए कहा कि स्वच्छता में ही भगवान बसते हैं. तन व मन दोनों साफ रखनी चाहिए. उन्होंने सफा में ही वफा की सीख देते हुए कहा कि मानसिक रूप से अगर आप स्वच्छ होंगे तो भारत को स्वच्छ बनाने में कठिनाई नहीं होगी. विशिष्ट अतिथि पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ राजाराम प्रसाद ने भी स्वच्छता मिशन व इससे मिलने वाले लाभों से कैडेटों को परिचित कराया. स्वच्छता अभियान के तहत एनसीसी के बालक-बालिका कैडेटों ने झाड़ू, कुदाल, फावड़ा लेकर सफाई कार्यक्रम चलाया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यादव, ले कर्नल श्री रे, डॉ राजाराम प्रसाद ने भी भाग लिया. जो पूरब बाजार, डीबी रोड, थाना चौक, गंगजला चौक, रमेश झा रोड, विद्यापतिनगर, हटियागाछी, रेलवे ढ़ाला होते हुए कॉलेज की भी सफाई किया. कैडेटों के इस कार्य को देख शहरवासियों ने इसकी प्रशंसा की. अभियान में विभिन्न विद्यालय, एमएलटी कॉलेज, एसएनएसआरकेएस कॉलेज, आरएम कॉलेज, आर झा महिला कॉलेज, मनोहर हाईस्कूल के कैडेटों ने भाग लिया. इस अवसर पर मेजर केपी सिंह, मेजर अनिलकांत मिश्र, ले गौतम कुमार, सीएस अधिकारी, डॉ मदन मोहन सिंह, चीफ आफिसर केबी झा, लेडी इंस्पेक्टर विमला कुमारी, नयन सुबेदार, गिरधारीलाल सिंह, एनसीसी पीआई स्टाफ व सिविल स्टाफ शामिल थे. फोटो- एनसीसी 14 व 15- सड़कों पर झाड़ू लगाते प्रधानाचार्य व एनसीसी अधिकारी एवं केडेट्स को संबोधित करते प्राचार्य डॉ केपी यादव
BREAKING NEWS
एनसीसी दिवस पर कैडेटों ने चलाया सफाई अभियान
एनसीसी दिवस पर कैडेटों ने चलाया सफाई अभियान सफा में ही है वफा : डॉ यादव सहरसा शहर. एमएलटी कालेज प्रांगण में शुक्रवार को एनसीसी दिवस के मौके पर 17-बिहार एवं 4-गर्ल्स एनसीसी बटालियन के कमांडिंग आफिसर ले कर्नल प्रायोजित रे के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान रैली के अंतर्गत स्वच्छ भारत कार्यक्रम आयोजित किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement