एसपी के निर्देश पर जिले भर में सघन वाहन चेकिंग सभी थाना क्षेत्र स्थित बैंको की भी हुई जांच ट्रिपल लोडिंग व बिना नंबर के दर्जनों वाहन हुए जब्त प्रतिनिधि, सहरसा सिटी जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही बैंकों की जांच की गयी. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खुद जिले के वरीय अधिकारी एएसपी मृत्युंजय चौधरी, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक तुलसी राम मॉनीटरिंग कर रहे थे. एएसपी श्री र्चाधरी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर ट्रिपल लोडिंग, बिना नंबर के वाहन व लहरियाकट चलाने वाले बाइक चालक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा. अभियान से बिना कागजात व नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन के इस अभियान की लोगों ने सराहना की. सड़क पर जिले के वरीय अधिकारी को खुद वाहन चेकिंग करते देख लोगो ने कहा कि यदि इसी तरह कार्रवाई होते रहे तो शायद अपराध पर काबू पाया जा सकता है. मालूम हो कि आये दिन हुई लूट व अन्य घटना में पीड़ित द्वारा बिना नंबर के वाहन से घटना को अंजाम देने की बात कही गयी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी वरीय अधिकारी व थानाध्यक्षों को अपराध पर काबू पाने का निर्देश दिया.कागजात के साथ हेलमेट जरूरी एसडीपीओ श्री विश्वास ने बताया कि ट्रिपल लोडिंग व बिना नंबर के वाहनों के जांच के बाद हेलमेट जांच का अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि वाहन के कागजात के साथ-साथ हेलमेट व जूता नियम के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी आवश्यक है. उन्होंने लोगो से सुरक्षित यात्रा व यातायात नियम का पालन करने की अपील की. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि वाहन जांच अभियान में दर्जनों वाहनों को जब्त कर सदर थाना लाया गया है. जिसे चालान काट जिला परिवहन कार्यालय भेजा जा रहा है. वही जांच में असहयोग करने वाले कई वाहन चालकों को थाना लाकर पूछताछ किया गया. भरना पड़ सकता है जुर्माना यदि आप वाहन चलाने के शौकीन हैं और घर से बाहर जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान. घर से बाहर निकलने से पूर्व वाहन में कागजात, पैर में जूता व सर पर हेलमेट है या नहीं, यह जरूर देख लें. अन्यथा आपको अगले चौक पर जिले के पुलिस अधिकारी वाहन रोक आपके वाहन को जब्त कर सकते है. जुर्माना भरना पड़ सकता है. बुधवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन जांच में वरीय अधिकारी को सामने देख होश उड़ गये. प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार ने लोगों से पूरे कागजात व यातायात नियमों का पालन कर ही वाहन सड़क पर चलाने की अपील की. अन्यथा वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागजात के गाड़ी चलाने वालों पर धारा 177, बिना ड्राइविंग लाइसेंस पर धारा 180, बिना हेलमेट पर धारा 177 व 129, ट्रिपल लोडिंग पर धारा 177 व 128, सीट से अधिक बिठाने पर धारा 192 व 72, गाड़ी की छत पर यात्री बिठाने पर धारा 177 व 123 दो प्रेसर हॉर्न पर धारा 190 (दो), वाहन में काला शीशा चढ़ाने पर धारा 179, आज्ञा के उल्लंघन पर धारा 179, निर्धारित क्षमता से अधिक माल ढ़ुलाई पर धारा 194 (एक), तेज रफ्तार पर धारा 184, गाड़ी चलाते समय मोबाइल के उपयोग पर धारा 177 व आर 307, नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने पर धारा 177 व 117, नो इंट्री में वाहन चलाने पर धारा 179 व 115 के तहत कार्रवाई की जायेगी. बैंकों की भी हुई सघन जांच वाहन चेकिंग के साथ-साथ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा सघन जांच की गयी. जिला मुख्यालय स्थित बैंक शाखाओं का सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जांच कर शाखा प्रबंधक से सुरक्षा, अलार्म, सीसीअीवी सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मालूम हो कि मंगलवार को एएसपी ने भी सभी शाखाओं का जांच किये थे. अभियान में पुअनि मो करीम खान, रामचंद्र यादव, पैंथर टीम के कारू सिंह, सुदीष्ट सुमन, मिथिलेश सिंह, लोकेश कुमार सहित अन्य शामिल थे. फोटो – जांच 15 व 16- वाहनों की जांच करते एएसपी व प्रशिक्षु डीएसपी एवं पकड़े गए वाहन चालक
BREAKING NEWS
एसपी के नर्दिेश पर जिले भर में सघन वाहन चेकिंग
एसपी के निर्देश पर जिले भर में सघन वाहन चेकिंग सभी थाना क्षेत्र स्थित बैंको की भी हुई जांच ट्रिपल लोडिंग व बिना नंबर के दर्जनों वाहन हुए जब्त प्रतिनिधि, सहरसा सिटी जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही बैंकों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement