आलोक ने प्रेम कुमार को दी बधाई सहरसा नगर. भाजपा के पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने प्रेम कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. पूर्व विधायक श्री रंजन ने कहा कि श्री कुमार ने लगातार सातवीं बार जीत दर्ज कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि उनकी पहचान हमेशा एक मजबूत नेता के रूप में रही है. ——————–मारपीट में तीन महिला सहित नौ जख्मीसहरसा सिटी. जिले के डरहार ओपी क्षेत्र के बकुनिया गांव में हुई मारपीट में तीन महिला सहित नौ जख्मी हो गये. जख्मी शिवचरण सादा, मंगली देवी, पवित्री देवी, पूनम कुमारी, प्रदीप कुमार, सुबध सादा, नरेश सादा, योगेंद्र सादा, दुलार सादा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी ने बताया कि वह लोग कई वर्षों से पर्चा वाली जमीन पर घर बना कर रह रहे हैं. कुछ दबंग लोग जमीन से बेदखल कर कब्जा जमाना चाहता है. डरहार ओपी प्रभारी जितेंद्र चौधरी सदर अस्पताल पहुंच जख्मी से मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ————–रास्ता विवाद में मारपीट, तीन जख्मीसहरसा सिटी. सौरबाजार थाना क्षेत्र के बनचोलहा गांव में रास्ता को लेकर हुई विवाद में तीन लोग जख्मी हो गया. जख्मी साजन सिंह, सुनीता देवी व श्वेता कुमारी का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी ने बताया कि रास्ता को लेकर विवाद हुई थी. जिसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी, रड से मारपीट का सिर फोड़ दिया. बीचबचाव करने गयी भाभी व पुत्री को भी मारने लगा. —————–प्रथम राष्ट्रपति की जयंती कल सहरसा सिटी. भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती गुरूवार को कांग्रेस कार्यालय में मनायी जायेगी. जिसके बाद जिला कार्यसमिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी. यह जानकारी पार्टी नेता साबिर हुसैन ने दी. ————–धरना व आमरण अनशन की चेतावनी नवहट्टा. जनहित व पांच सूत्री मांगों के समर्थन में कांग्रेस व रालोसपा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर सात दिसंबर को धरना व मांगें पूरी नहीं होने पर आठ दिसंबर से आमरण अनशन की चेतावनी दी है. रालोसपा जिला युवाध्यक्ष प्रणव प्रताप व कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सफिउल्लाह कारी ने बीडीओ को दिये आवेदन में इंदिरा आवास द्वितीय किस्त, वर्ष 2013 से कन्या विवाह योजना का लाभ देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. इस मौके पर मजहरउद्दीन खान व मो तासिफ खान सहित अन्य मौजूद थे. ————–हर्ष व्यक्त नवहट्टा. भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में डॉ प्रेम कुमार के चुने जाने पर भाजपा नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. हर्ष व्यक्त करने वालों में भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हीरेन्द्र कुमार मिश्र, मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक, महामंत्री अजय कुमार चौधरी, संदीप जायसवाल, युवाध्यक्ष नीरज कुमार, पंकज झा, हरिश्चन्द्र ठाकुर, बीएन सहनी सहित अन्य शामिल हैं. ————–बाइक की चोरी सहरसा सिटी. शहर के मुख्य बाजार शंकर चौक से सोमवार की देर शाम अज्ञात चोरों ने न्यू कालोनी निवासी सुजीत कुमार सिंह की बाइक चोरी हो गयी. पीड़ित ने बताया कि वह बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने गया था. वापस लौटने पर पल्सर बाइक नंबर-बीआर-19-डी-0304 गायब थी. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. बाइक बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. ————–प्राथमिक शिक्षकों का धरना 10 को सहरसा शहर. वेतन विसंगति को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ 10 दिसंबर को एक दिवसीय धरना देगी. यह जानकारी संघ के प्रदेश मंत्री नूनूमणि सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों के वेतन विसंगति एवं अन्य मामलों को लेकर 10 दिसंबर को संघ स्थानीय स्टेडियम प्रांगण में धरना देगी. आठ सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया जायेगा. ——————डीईओ ने मरकज शिक्षकों की जांच रिपोर्ट सौंपी सहरसा शहर. चार तालिमी मरकज के शिक्षकों के नियोजन संबंधित जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक ने आरडीडीई प्रभाशंकर सिंह को सौंपा है. उन्होंने बताया कि 14 शिक्षकों के जांच का निर्देश दिया गया था. जिसमें नौ का रिपोर्ट पूर्व में ही सौंपा गया था जबकि शेष बचे पांच शिक्षकों की रिपोर्ट भी सौंप दी गयी है. ————-एडीएम ने की मतदाता विखंडन की समीक्षा कहरा. मंगलवार को प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता किरण सिंह ने प्रखंड कार्यालय में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता विखंडन कार्य की समीक्षा की. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायतों में पदस्थापित बीएलओ व पंचायत सचिवों द्वारा दो दिनों के अंदर अंतिम मतदाता विखंडन सूची जमा करा देने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ सुदर्शन कुमार, चंद्रशेखर मिश्र आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आलोक ने प्रेम कुमार को दी बधाई
आलोक ने प्रेम कुमार को दी बधाई सहरसा नगर. भाजपा के पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने प्रेम कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. पूर्व विधायक श्री रंजन ने कहा कि श्री कुमार ने लगातार सातवीं बार जीत दर्ज कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि उनकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement