खुला विवि का गेट, आंदोलन समाप्त फोटो- कैंपस 1कैप्शन- आंदोलन के तीसरे दिन धरना प्रदर्शन कर रहे अस्थायी कर्मी फोटो- कैंपस 3कैप्शन- आंदोलन समाप्त कराने धरन स्थल पर पहुंचे कुलपति व कुलसचिव – बीएनएमयू . कुलपति डाॅ विनोद कुमार ने मागों पर सकारात्मक पहल कर आंदोलन कराया समाप्त- अस्थायी कर्मियों के पांच सूत्री मांगों पर हुआ समझौता- विवि प्रशासन ने अस्थायी कर्मियों के तीन मांगों पर दिया आश्वासन – अस्थायी कर्मियों के सामांजन को लेकर विवि प्रशासन राज्य सरकार को लिखेगी पत्र प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में विगत तीन दिनों से चल रहा आंदोलन बुधवार को समझौता के उपरांत समाप्त हो गया. कुलपति सहित प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद विवि का मुख्य गेट भी खोल दिया गया. इसके साथ ही विवि में उत्पन्न हाउस अरेस्ट की स्थिति भी खत्म हो गयी. सबसे पहले कुलपति के साथ हुए वार्ता के बाद पांच सूत्री मांगों को लेकर समझौता का मसौदा तैयार किया गया. देर शाम समझौता पेपर पर हस्ताक्षर होने के साथ ही ही विवि में अस्थायी कर्मियों के आंदोलन समाप्ति की घोषणा की गयी. मौके पर कुलपति डाॅ विनोद कुमार, कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद धरना स्थल पर पहुंच कर अस्थायी कर्मियों के आंदोलन को समाप्त कराया. अस्थायी कर्मियों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि जिन बिंदुओं पर वार्ता हुई है, उसकी प्रति कल उपलब्ध करा दिया जायेगा. गुरुवार से कर्मियों को कार्य पर लौटने की बात कुलपति ने कही. इससे पहले विवि में हाउस अरेस्ट की स्थिति को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया. जिला पदाधिकारी मो सोहैल के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने विवि के अस्थायी कर्मियों से वार्ता कर मुख्य गेट खोलने की बात कही. इसके बाद कर्मियों ने विवि के मुख्य गेट को खोल दिया. मौके पर जिला प्रशासन ने दोनों पक्ष को तलब किया. हाउस अरेस्ट होने पर हरकत में आया प्रशासनिक महकमा विगत दो दिनों से भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के कुलपति डा विनोद कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी के विवि परिसर में बंद रहने की सूचना जिला प्रशासन को दी गयी. इसके बाद सारा प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया. जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने विवि प्रशासन व अस्थायी कर्मचारियों के बढ़ते टकराव को रोकने करने के लिए दोनों पक्ष को एक साथ बुलाया. विवि प्रशासन से कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह एवं अस्थायी कर्मचारियों का शिष्ट मंडल डीएम से मुलाकात की. इस दौरान डीएम ने कुलपति के किसी भी प्रशासनिक निर्णय पर हस्तक्षेप करने से मना कर दिया. वहीं डीएम ने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों का सामांजन तो नहीं हो सकता है, लेकिन इसका हल भी निकाला जाना चाहिए. इसके बाद विवि प्रशासन की अस्थायी कर्मियों के साथ कई दौर की वार्ता हुई. छुट्टी के दिन भी धरना पर बैठे रहे कर्मी विवि परिसर में गुरुनानक जयंती की छुट्टी के बावजूद अस्थायी कर्मियों का आंदोलन बुधवार को भी जारी था. सुबह से ही विवि कर्मी मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गये. इस दौरान कर्मियों के आश्रित भी धरना में शामिल थे. मौके पर कर्मियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. अस्थायी कर्मियों का तीन दिन से चल रहे आंदोलन का विवि कर्मचारी संघ ने नैतिक समर्थन देने की घोषणा की. वहीं कई सिंडिकेट सदस्य भी धरना स्थल पर अस्थायी कर्मियों के प्रति सहानुभूति प्रकट किया. धरना पर संघ के उपाध्यक्ष डा राजेश्वर राय, अध्यक्ष पी यदुवंशी, सचिव अखिलेश्वर नारायण, हीरेंद्र मंडल, विवेकानंद, राजीव कुमार, राजेश कुमार, मो कलाम, विमल किशोर विमल, चंदेश्वरी प्रसाद यादव, कमल किशोर ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, शशि प्रसाद यादव, संजीव कुमार रजक, अशोक कुमार केसरी, मुरलीधर यादव, महेंद्र कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, रतन कुमार, ललन प्रसाद यादव, विनोद यादव सहित अन्य बैठे हुए थे. आंदोलन के तीसरे दिन भी कर्मियों ने निकाली भड़ास पांच सूत्री मांगों के समर्थन में विवि प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के तीसरे दिन आक्रोशित कर्मियों ने मुख्य गेट का ताला तो खोल दिया, लेकिन दिन भर वार्ता के बाद भी आंदोलन समाप्त करने की दिशा में ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका.हालांकि देर शाम समझौता कागजात पर हस्ताक्षर होने के बाद आंदोलन समाप्त हो गया. इससे पहले आंदोलन के तीसरे दिन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का अस्थायी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी एवं सचिव अखिलेश्वर नारायण ने अध्यक्षता व संचालन किया. मौके पर अस्थायी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष डा राजेश्वर राय ने कहा कि तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बीस साल से काम कर रहे हैं. लेकिन बार बार आंदोलन के बाद भी विवि प्रशासन संवेदनहीन बनी हुई हैं. इस दौरान अस्थायी कर्मियों ने जम कर अपनी भड़ास निकाली. बीएनएमयू में कर्मचारी बहाली की प्रक्रिया तत्काल स्थगित फोटो- कैंपस 2कैप्शन- अस्थायी कर्मियों से वार्ता करते कुलपति डा विनोद कुमार- अस्थायी कर्मियों के साथ वार्ता के दौरान विवि प्रशासन ने लिया निर्णय – विवि में राज्य सरकार से सृजित 68 पदों के अलावा आउटसोर्सिंग पर होनी थी नियुक्ति प्रतिनिधि,मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित कुलपति कार्यालय में अस्थायी कर्मियों के साथ कुलपति डा विनोद कुमार की वार्ता हुई. मौके पर अस्थायी कर्मियों के पांच सूत्री मांगों पर निर्णय लिया गया कि तत्काल विवि में बहाली की प्रक्रिया रोक दी जाये. वहीं 15 जनवरी के बाद समीक्षा उपरांत बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. हालांकि इस दौरान आउटसोर्सिंग पर बहाली की प्रक्रिया स्थगित रहेगी. लेकिन राज्य सरकार से सृजित 68 पदों पर बहाली की प्रक्रिया मंथर गति से चलेगी. वार्ता के दौरान कुलपति ने कहा कि आउटसोर्सिंग का अस्थायी कर्मियों के सेवा कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि बिना सरकार के गाइड लाइन के नियुक्ति या सामंजन नहीं किया जा सकता है. वार्ता के दौरान कर्मियों को बताया गया कि सरकार के पत्र पत्रांक दिनाक 2034/10/09 के अनुसार तृतीय व चतुर्थ वर्गीय की नियुक्ति नहीं की जा सकती है. लेकिन विवि में कार्यरत 81 कर्मी, जिसमें कई कर्मी स्थापना काल से कार्यरत है, इसके लिए सरकार को पत्र लिख कर लगे रोक को वापस लेने की बात कही जायेगी. इसके बाद सरकार से गाइड लाइन के आधार पर अस्थायी कर्मियों का सामांजन हो सकेगा. कुलपति डा विनोद कुमार ने कहा कि विवि में कर्मियों के कमी से छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विवि में परीक्षा के अलावा परीक्षा परिणाम के विलंब का यह भी एक कारण है. छात्र व शिक्षकों के इस परेशानी को दखल अंदाज नहीं किया जा सकता है. जबकि आउटसोर्सिंग के लिए राज्य सरकार से करीब पौने दस करोड़ की राशि विवि को मिल चुकी है. अगर 31 मार्च तक आउटसोर्सिंग पर बहाली नहीं की जाती है तो यह राशि राज्य सरकार को वापस हो जायेगी. इसलिए यह विवि के शैक्षणिक भविष्य का मामला हैं. मौके पर अस्थायी कर्मियों को बताया गया कि राज्य सरकार जिस प्रक्रिया से सहमत होगी, विवि प्रशासन वहीं प्रक्रिया अपनायेगी. वहीं अस्थायी कर्मियों के अन्य मांगों पर कुलपति ने कहा कि जो मामला में न्यायालय में लंबित है, उस पर वार्ता नहीं हो सकती. वहीं कर्मचारी व पदाधिकारी के तबादले व पदस्थापना पर कुलपति ने कहा कि किसी पदाधिकारी या कर्मी के कार्यशैली से आप नाराज है तो इसकी शिकायत करें. लेकिन किसी का तबादला करना कुलपति के अधिकार पर छोड़ दे. वार्ता के दौरान कुलसचिव डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह, वित्त पदाधिकारी हरिकेश नारायण सिंह, अस्थायी कर्मचारी संघ के सदस्य मौजूद थे.
खुला विवि का गेट, आंदोलन समाप्त
खुला विवि का गेट, आंदोलन समाप्त फोटो- कैंपस 1कैप्शन- आंदोलन के तीसरे दिन धरना प्रदर्शन कर रहे अस्थायी कर्मी फोटो- कैंपस 3कैप्शन- आंदोलन समाप्त कराने धरन स्थल पर पहुंचे कुलपति व कुलसचिव – बीएनएमयू . कुलपति डाॅ विनोद कुमार ने मागों पर सकारात्मक पहल कर आंदोलन कराया समाप्त- अस्थायी कर्मियों के पांच सूत्री मांगों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement