13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक रामायण गोष्ठी संपन्न

साप्ताहिक रामायण गोष्ठी संपन्नसहरसा मुख्यालय. नया बाजार स्थित झारखंड महादेव मंदिर में अच्युतानंद झा की ओर से उन्हीं की अध्यक्षता व संचालन में साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजित हुई. जिसमें अयोध्याकांड के दोहा संख्या 196 से 206 तक का सस्वर पाठ किया गया. पंडित जगन्नाथ झा ने देवोत्थान के महत्व की विस्तृत विवेचना की. गोष्ठी में […]

साप्ताहिक रामायण गोष्ठी संपन्नसहरसा मुख्यालय. नया बाजार स्थित झारखंड महादेव मंदिर में अच्युतानंद झा की ओर से उन्हीं की अध्यक्षता व संचालन में साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजित हुई. जिसमें अयोध्याकांड के दोहा संख्या 196 से 206 तक का सस्वर पाठ किया गया. पंडित जगन्नाथ झा ने देवोत्थान के महत्व की विस्तृत विवेचना की. गोष्ठी में कमल किशोर झा, देवकांत राय, दीनानाथ ठाकुर, जटाशंकर झा, महावीर झा, रामशंकर झा, जितेंद्र पाठक, इंदुशेखर झा, ललित नारायण मिश्र, प्राणमोहन चौधरी, रविंद्र सिंह व अन्य रामभक्त मौजूद थे. ————-रामोतार साह के निधन पर शोकसहरसा मुख्यालय. गांधी पथ निवासी प्रखर समाजसेवी रामोतार साह का निधन सोमवार को हृदय गति रूक जाने से हो गया. वे 85 वर्ष के थे व पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे पुत्र-पुत्रियों व नाते-रिश्तेदारों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन पर पूर्व नप चेयरमेन श्याम सुंदर साह, वार्ड आयुक्त सरस्वती देवी, राम सुंदर साहा, नीरज गुप्ता, कमल साह, दिलीप साह, जयनारायण साह, राम गोपाल गुप्ता, गोपाल प्रसाद, चंदर साह, ठिठर साह, बसंत साह, संजय साह, रामनंदन केशरी व अन्य ने गहरी संवेदना जताते मृतात्मा की शांति की प्रार्थना की है. ————————रबी महोत्सव का आयोजन बनमा ईटहरी. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को रबी महोत्सव शुरू हुआ. प्रखंड प्रमुख दिलीप वर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते कृषि महाविद्यालय अगुवानपुर के प्राचार्य उमेश सिंह, डॉ वीरेन्द्र सिंह, समन्वयक मदन कुमार सिंह आदि ने किसानों के हित में सरकार द्वारा चलाये जा रहे कृषि योजनाओं की अद्यतन जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसान शत-प्रतिशत योजना का लाभ लेकर ससमय उन्नत खेती करें एवं विभाग से संपर्क में रहें. समन्वयक ने कम लागत, कम खर्च में किसानों को खेती करने एवं जमीन की संरचना को बचाये रखने के गुर सिखाये. वैज्ञानिक ने जीरो-टिलेज विधि से एवं कम जुताई कर उत्तम किस्म के बीज से खेती करने के साथ-साथ कृषि कार्य में आने वाले यंत्र के बचाव, रखरखाव के टिप्स दिये. इस मौके पर किसान सलाहकार रविन्द्र कुमार रवि, संजय कुमार, भरत कुमार आदि मौजूद थे. ———————-संतमत सत्संग को ले बैठक बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के नादो पंचायत स्थित खोपैती गांव में आठ व नौ दिसंबर को होने वाले दो दिवसीय संतमत सत्संग की सफलता के लिए बिंदेश्वरी यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि इस संतमत सत्संग के वर्तमान आचार्य पूज्यपाद महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज एवं अन्य साधु-महात्माओं, विद्वानों का पदार्पण होगा. आज के भौतिक युग में परम प्रभु परमात्मा की अनुकंपा से यह विशेषाधिवेशन 54 वां दो दिवसीय सत्संग आठ एवं नौ दिसंबर को संतमत सत्संग की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बैठक में धीरेन्द्र यादव, रामपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुभाष यादव, महावीर यादव, दिलीप कुमार, चलितर यादव, मुकेश यादव, मस्तान शर्मा मिठाईवाला आदि मौजूद थे. ——————आवेदन दे न्याय की गुहार बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर पंचायत के बैजनाथपुर गांव के हाट निवासी की दूसरी पत्नी ललिता देवी ने बैजनाथपुर पुलिस शिविर में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. सौर बाजार कांड संख्या-251/15 में पूर्व से फरार चल रहे बैजनाथपुर हाट निवासी बैद्यनाथपुर स्वर्णकार का 35 वर्षीय पुत्र रंजीत स्वर्णकार को गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान सोमवार की रात्रि सअनि भूपेन्द्र प्रसाद सिंह ने घर से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सअनि ने कहा कि सौर बाजार पीएचसी में कार्यरत आशा ललिता देवी का पूर्व में बेचन पोद्दार से शादी हुई थी. जो तीन-चार वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी. दूसरी शादी रंजीत स्वर्णकार से किया जो रुपया-पैसा का प्रलोभन देकर बरबाद कर दिया. जो तीन-चार बच्चे की मां है. लड़का भी चार बच्चे का बाप है. जेवरात बेचकर पहली पत्नी के साथ ऐश मौज कर रहे थे. दूसरी पत्नी को पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसको स्थानीय लोगांे द्वारा सदर अस्पताल सहरसा में भरती कराया गया था. —————————–कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिषी. क्षेत्र के कोसी आदर्श उच्च विद्यालय महिसरहो में समिता मिश्रा फाउंडेशन फॉर कैंसर रिसर्च दिल्ली के आयोजकत्व में जागरूकता लाओ, कैंसर भगाओ कार्यक्रम चलाया गया. फाउंडेशन के सदस्य विजय महापात्रा ने विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों सहित अन्य उपस्थित जनों को तंबाकू जनित पदार्थों सहित मद्यपान से नाता तोड़ स्वस्थ जीवन स्वच्छ समाज के निर्माण में सहभागिता देने की अपील की. इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि अपने देश में 80 प्रतिशत कैंसर रोग का कारण तंबाकू व मदिरा सेवन से होने की पुष्टि हुई है. हम सबों को समाज में तंबाकू व मद्य सेवन पर प्रतिबंध लगाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. इस मौके पर दर्जनों छात्र, अभिभावक व शिक्षक -शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें