शहरी क्षेत्र में उपलब्ध करायें 22 घंटे बिजली बिजली चोरी करने वालों पर सख्ती से करें कार्रवाईराजस्व वृद्धि पर विशेष जोर देने का निर्देश डीएम की अध्यक्षता में बिजली विभाग के अधिकारियों की हुई बैठकसहरसा सदर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन के बाद उपभोक्ताओं को बिजली सुविधा उपलब्ध करवाये जाने की दिशा में सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. शत-प्रतिशत गांवों को बिजली से जोड़ने के लिए विभाग के अधिकारियों को अभी से ही सरकार ने रोड मैप तैयार करने का निर्देश जारी कर दिया है. वहीं शहरी क्षेत्र में 22 घंटे व देहाती क्षेत्रों में 18 घंटा कम से कम बिजली उपलब्ध कराये जाने की दिशा में सरकार ने विभाग को अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध सघन छापेमारी कर उनके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने विभाग की समीक्षा कर बिजली में सुधार के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि जिस तरह जिले के उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध हो रही है, उस अनुपात में विभाग को राजस्व में कमी देखी जा रही है. डीएम ने स्थानीय अधिकारियों को उपलब्ध बिजली के अनुसार राजस्व उगाही में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि जो उपभोक्ता चोरी छिपे बिजली का उपयोग कर रहे हैं या अवैध कनेक्शन से विभाग को राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं, उनके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जर्जर विद्युत तार व खंभे को भी अविलंब दुरुस्त करने का विभागीय अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया. ताकि विद्युत स्पर्शाघात के कारण किसी भी जानमाल की क्षति नहीं हो. डीएम ने जिले के आम उपभोक्ताओं से भी विद्युत चोरी को रोकने के लिए विभाग का उपभोक्ता बन चैन से बिजली उपभोग करने की बात कही. समय पर बिल चुकता करने को भी कहा. ताकि उपभोक्ताओं को सही तरीके से विभाग बिजली उपलब्ध करवाता रहे. बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता मुकेश नंदन, शहरी क्षेत्र एसडीओ आलोक अमृतांशु, ग्रामीण एसडीओ अनिल कुमार, सिमरी एसडीओ आलोक रंजन, विभाग के राजस्व पदाधिकारी कृष्णा कुमार सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- बैठक 13 – बिजली विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते डीएम विनोद सिंह गुंजियाल
BREAKING NEWS
शहरी क्षेत्र में उपलब्ध करायें 22 घंटे बिजली
शहरी क्षेत्र में उपलब्ध करायें 22 घंटे बिजली बिजली चोरी करने वालों पर सख्ती से करें कार्रवाईराजस्व वृद्धि पर विशेष जोर देने का निर्देश डीएम की अध्यक्षता में बिजली विभाग के अधिकारियों की हुई बैठकसहरसा सदर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन के बाद उपभोक्ताओं को बिजली सुविधा उपलब्ध करवाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement