* महिला किसान समूह समागम में बोले विधायक
* बिहार के 80 प्रतिशत लोग अभी भी कृषि पर ही निर्भर: जिप उपाध्यक्ष
सहरसा : मंगलवार को स्थानीय सुपर बाजार स्थित संत लक्ष्मी नाथ गोसाईं कला भवन में ज्योति विवेकानंद संस्थान द्वारा एक दिवसीय महिला किसान समूह समागम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक आलोक रंजन व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
मालूम हो कि संस्थान द्वारा कृषि कॉलेज सबौर द्वारा मान्यता प्राप्त किसान क्लब का गठन कर वर्ष 2010 से ही खास कर महिला कृषकों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से व उसे पैरों पर खड़ा करने के लिए संस्थान द्वारा विभिन्न तरह की खेती का प्रशिक्षण देकर उसे आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है.
क्लब के स्थापना दिवस के मौके पर महिला कृषकों को संबोधित करते विधायक ने संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की. साथ ही महिलाओं को कृषि क्षेत्र में सबल बनाने की दिशा पर जोर डाला.
उन्होंने कहा कि कृषि ही बिहार का विकास का सही स्त्रोत है. इसलिए सरकार आज किसानों को नयी तकनीक की जानकारी व अधिक पैदावार करने के लिए कृषि रोड मैप तैयार कर विभाग द्वारा कई कार्य किये जा रहे है. जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने महिला कृषकों को संबोधित करते कहा कि बिहार के 80 प्रतिशत लोग अभी भी कृषि पर ही निर्भर है.
कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा अच्छे कार्य किये जाने के बावजूद आज भी किसान की दयनीय स्थिति है. उन्होंने महिला कृषकों से परंपरागत खेती से अलग हट कर फल सब्जी जैसे अधिक उत्पादकता वाली चीजों की खेती करने पर जोर देते कहा कि इस तरह की खेती से किसान अधिक लाभान्वित हो सकते है.
संस्था के सदस्य पारस कुमार झा के संचालन में चले कार्यक्रम की अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन संस्था की अध्यक्ष ज्योति मिश्र द्वारा किया गया. इस मौके पर संस्था के सचिव मुकेश मिश्र सहित सभी प्रखंडों की महिला कृषक मौजूद थे.
वही इस मौके पर मौजूद कृषि अगवानपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ उमेश सिंह, कृषि वैज्ञानिक विनय मंडल ने भी कृषि की नयी तकनीक व जानकारी को लेकर महिला कृषकों को कई जानकारी उपलब्ध करायी.