रेलवे कॉपर तार के साथ एक गिरफ्तार
सहरसा : शहर रेलवे लोकोशेड में लगे इंजन से चोरी गये कॉपर तार को बरामद करने में आरपीएफ को सफलता मिली है. जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव ने बताया कि रेलवे लोको में खड़ी इंजन से कॉपर तार की चोरी संगठित गिरोह के चोरों द्वारा कर ली गयी थी. लोको ने इस बाबत लिखित सूचना भी दी थी.
इस आधार पर अपनी निगरानी में गिरोह पर नजर रखी जा रही थी कि रेलवे परिसर के निकट भारतीयनगर वार्ड नंबर-26 के कबाड़ी दुकान में उक्त तार को बरामद किया गया. इसके साथ ही दुकानदार नीतीश कुमार को बरामद तार के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर छापामारी की जा रही है. जमीनी विवाद को लेकर तनाव बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के धमसैना गांव में जमीन विवाद को लेकर तनाव व्याप्त है. मिली जानकारी के अनुसार धमसैना गांव वार्ड नंबर-एक निवासी महंथी साह एवं देवेन्द्र चौधरी अपनी जमीन की धान काटने के बाद जुताई कर रहे थे.
इसी बीच गांव के ही बैजनाथ यादव, चंद्रकिशोर यादव, अरुण यादव, रामदुलार यादव, वीरेन्द्र यादव अपने अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर रोकते हुए कहा कि अगर इस जमीन को जोतेगा तो बहुत महंगा पड़ेगा. धमकी भरे शब्दों में गाली-गलौज भी किया. जिसको लेकर महंथी साह एवं उसके परिवार सहमा हुआ है.
थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि चन्द्रकिशोर यादव के द्वारा आवेदन दिया गया है. वे जमीन मेरा होने का दावा कर रहा है. तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर चार होमगार्ड के जवान को तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. अशोक सिंघल के निधन पर शोक नवहट्टा विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल के निधन पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
भाजपा के किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य हिरेन्द्र कुमार मिश्र ने श्री सिंघल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सिंघल के निधन से विश्व हिन्दु परिषद को अपूरणीय क्षति हुई है. शोक व्यक्त करने वालों में मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज पाठक, महामंत्री अजय कुमार चौधरी, संदीप जायसवाल, युवाध्यक्ष नीरज कुमार, पंकज झा, अंजनी सिंह सहित अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
दो दर्जन मवेशी की मौत बैजनाथपुर सौर बाजार थाना क्षेत्र के नादो पंचायत स्थित खैरा गांव में दो दिनों से दर्जनों मवेशी की मौत हो गयी है. इस मौत से स्थानीय लोगों एवं पशुपालकों के बीच मातमी सन्नाटा पसरा है. नादो पंचायत के पशुपालक दशरथ यादव, खोखा यादव, उमेश यादव, शत्रुघ्न राम, चंदेश्वरी यादव, नागो राम सहित अन्य पशुपालकों ने बताया कि गाय, भैंस और बैल पागुर बंद करने के बाद 10 से 15 मिनट में दम तोड़ देते हैं.
ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार गांव के लाखों रुपये के मवेशी की मौत हो गयी है. पशु के मौत के बाद अफरातफरी मच गया. सरकारी स्तर से इसे रोकने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सौर बाजार प्रखंड के पशु चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार से बीमारी के बारे में पूछे जाने पर बताया कि लोकल इंस्फेक्शन की वजह से यह बीमारी होती है.
इतना हमको भी मालूम नहीं है. शिक्षकों की डीएलसीसी परीक्षा 8 व 10 दिसंबर को सहरसा शहर शिक्षकों की होने वाली डीएलएड परीक्षा अब प्रमंडल स्तर पर आयोजित होगी. इसके साथ ही यह परीक्षा 23 नवंबर की जगह आठ दिसंबर व 10 दिसंबर को आयोजित किये जायेंगे.
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सचिव सह जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि संघ ने विभागीय अधिकारियों से मिलकर समस्याओं को रखा, जिसे विभाग के मुख्य सचिव ने विचार करते हुए प्रमंडल स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया. इस निर्णय पर संघ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे शिक्षकों को आर्थिक व मानसिक लाभ मिल सकेगा तथा राज्य भर के शिक्षक अपने प्रमंडल के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दे सकेंगे.
श्री कुमार ने कहा कि अगर प्रमंडल स्तर पर परीक्षा आयोजित नहीं की जाती तो राज्य भर शिक्षकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता. बहन की बरामदगी की लगाई गुहार सहरसा शहर सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी वार्ड नंबर-37 निवासी वीरेन्द्र साह ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी बहन की बरामदगी की गुहार लगाया है.
आवेदन में श्री साह ने कहा कि उनकी बहन निक्की कुमारी का अपहरण गांव के ही इंदल पासवान द्वारा शादी की नियत से 23 अक्टूबर को ही कर लिया गया था. जिसको लेकर थाना में मामला दर्ज कराया गया लेकिन आज भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि पता चलने पर आरोपी के घर गया है. संजय पासवान द्वारा चार दिनों में लड़की वापस लाकर देने का लिखित कागज बना दिया. चार दिनों बाद जब कहने गया तो सभी मेरे साथ मारपीट करने लगे.
भागकर सदर थाना में सात नवंबर को इसकी सूचना दी. इसके बावजूद भी आज तक मेरी बहन की बरामदगी नहीं हो सकी है. खुशी जाहिर बैजनाथपुर सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के सौर बाजार एवं बैजनाथपुर चौक पर पांचवीं बार मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण को लेकर कांग्रेस के जिला महासचिव बिन्देश्वरी यादव, लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामशरण यादव, सौर बाजार प्रखंड जदयू अध्यक्ष विजेन्द्र प्रसाद यादव, पिंकू पासवान, अशोक यादव, मिथिलेश कुमार, विनोद कुमार, सिम्पी रानी व अन्य कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण किया. बैजनाथपुर चौक पर मस्तान शर्मा उर्फ मिठाई वाला ने चाय फ्री कर खुशी जाहिर किया.
उन्होंने कहा कि बिहार में फिर उन्नति करने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौका मिला है. बैजनाथपुर स्टेशन पर पटना जाने हेतु कोसी एक्सप्रेस का ठहराव सहित सारी सुविधा उपलब्ध कराने की बात का निर्णय लिया गया. निधन पर शोक महिषी विश्व हिन्दू परिषद के प्रखर नेता व रामजन्म भूमि निर्माण के प्रणेता अशोक सिंघल के निधन पर परिषद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
शोक व्यक्त करने वालों में श्रीकृष्ण झा, दशरथ झा, हेमकांत ठाकुर सहित अन्य ने बताया कि स्व सिंघल एक मुखर प्रवक्ता व कुशल नेतृत्वकर्ता थे. स्वतंत्र व निर्भीक विचारधारा को व्यक्त करने की बेहिचक प्रवृत्ति उनके मुखर होने का परिचायक था. राष्ट्र ने एक बेबाक नेतृत्वकर्ता को खो दिया है.