19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव : बूथों पर तैनात रहे जवान, आकाश में मंडराता रहा ड्रोन

चुनाव : बूथों पर तैनात रहे जवान, आकाश में मंडराता रहा ड्रोन जोनल आईजी ने किया हवाई सर्वे सहरसा : सिटीजिले में आखिरी चरण में गुरुवार को हुई मतदान में सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था रही. बूथ से लेकर पूरे जिले में जल, थल व वायु से नजर रखी गयी. किसी तरह की अनहोनी से निपटने […]

चुनाव : बूथों पर तैनात रहे जवान, आकाश में मंडराता रहा ड्रोन जोनल आईजी ने किया हवाई सर्वे

सहरसा : सिटीजिले में आखिरी चरण में गुरुवार को हुई मतदान में सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था रही. बूथ से लेकर पूरे जिले में जल, थल व वायु से नजर रखी गयी. किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग था. दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अमित जैन खुद हवाई सर्वे कर रहे थे.

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जिले के मतदाताओं को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद देते कहा कि प्रशासन शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए कटिबद्ध था. 50 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों के हवाले सभी बूथ था. नाव से गश्ती के लिए तैनात किया गया था. वहीं हेलीकाप्टर से निगाह रखी जा रही थी.

हवाई सर्वे के बाद हवाई अड्डा से ड्रोन छोड़ा गया. किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. 124 लीटर शराब जब्त सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात छापामारी कर 124 लीटर शराब के साथ दो लोगों को दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि चांदनी चौक स्थित एक किराना दुकान से लगभग 19 लीटर शराब जब्त किया गया. जबकि आरोपी भागने में सफल रहा.

वहीं पटुआहा के समीप दो बाइक पर ले जा रहे 105 लीटर शराब के साथ बैजनाथपुर निवासी मो मुन्ना व गम्हरिया निवासी लालबहादुर शास्त्री को गिरफ्तार किया गया. 27 लोगों को किया गया गिरफ्तार जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव में खलल डालने वाले 27 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार जिले के सदर थाना क्षेत्र में पांच, सौर बाजार में तीन, बिहरा में दो, नवहट्टा में दो, डरहार में चार, बलवाहाट में चार, पस्तपार शिविर में तीन,

सोनवर्षा राज में एक, जलई में दो व बनमा ईटहरी में एक लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसे चुनाव समाप्ति के बाद थाना से जमानत पर छोड़ा गया. सदर अनुमंडल में विधि व्यवस्था को बनाये रखने में सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व अन्य लगे रहे. गुरुवार की अहले सुबह से अधिकारियों की वाहन सड़कों पर दौड़ती रही.

फोटो-चुनाव 56- हवाई अड्डा पर ड्रोन छोड़ते वायुसेना अधिकारी फोटो-चुनाव 57- सड़क पर गश्त लगाते सदर थानाध्यक्ष सहरसा विस क्षेत्र के 22 मतदान केंद्रों पर हुई लाइव वेबकास्टसहरसा शहर. सहरसा विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केंद्रों से लाइव बेबकास्ट की व्यवस्था की गयी थी.

इन सभी मतदान केंद्रों सो सीधे जिला कंट्रोल रूम जुड़ा रहा. शहर के नगर परिषद के बूथ संख्या-136 व 137, मनोहर उच्च विद्यालय बूथ संख्या-159, आरएम कॉलेज बूथ संख्या-188, एमएलटी कॉलेज बूथ संख्या-192, पीजी सेंटर बूथ संख्या-194, कोसी प्रोजेक्ट बूथ संख्या-116, कोसी कालोनी बूथ संख्या-118, मध्य विद्यालय कोसी कालोनी बूथ संख्या-120, आदर्श मतदान केंद्र रूपवती कन्या उच्च विद्यालय बूथ संख्या-144, डोमन लाल मध्य विद्यालय बूथ संख्या-148, प्रावि बस्ती बूथ संख्या-190, मवि शिक्षक संघ बूथ संख्या-152, पुरानी कचहरी बूथ संख्या-134, मवि गंगजला-163, मवि नया बाजार बूथ संख्या-105, पीडब्ल्यूडी कार्यालय बूथ संख्या-106, न्यू कालोनी मवि 114, जिला पशुपालन कार्यालय 103, बुच्चन साह मध्य विद्यालय बूथ संख्या-111 से लाइव बेबकास्टिंग की गयी.

नवहट्टा में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न नवहट्टा.जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रखंड क्षेत्र में 53 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड के सभी बूथों पर तटबंध के अंदर व बाहर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. सभी बूथों पर केंद्रीय पुलिस बल सतर्क रहे. दोपहर 12 बजे के करीब डरहार ओपी क्षेत्र के बूथ नंबर-27 के बाहर गोली चलने की बात सामने आयी. लेकिन यह अफवाह था.

वरीय एडीएम उदय कृष्ण ने आदर्श बूथ मध्य विद्यालय नवहट्टा सहित अन्य बूथ का जायजा लिया. बीडीओ, सीओ एस अख्तर व थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव सभी बूथों पर निरीक्षण करते हुए देखपे गये. उम्मीदवार की तकदीर इवीएम में बंद महिषीमहिषी विधानसभा क्षेत्र के 272 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दो लाख 72 हजार 125 मतदाताओं में 51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार कर प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें