सहरसा : विधानसभाकुमार आशीष, सहरसा नगरगुरुवार की सुबह शहर की सड़कें हो या गांव की पगडंडी, लोगों के कदम स्वत: मतदान केंद्रों की तरफ बढ़ते गये. बूथों पर मतदान कर्मियों की तैयारी अधूरी ही थी कि मतदाता कतार में खड़े होते रहे. अमूमन शहरी क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन पर सुबह छह बजे से ही लोग जमा होने लगे थे.
विधानसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर दिखा. युवा हो या बुजुर्ग मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए जमे रहे. हालांकि कई जगहों पर इवीएम में खराबी होने की वजह से मतदाताओं को परेशानी हुई, लेकिन लोग वोट डालने के लिए संयम प्रस्तुत करते रहे. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहने से राजनीतिक दलों के समर्थक में द्वंद की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. वोट डालने के बाद बूथ से बाहर निकलते युवा वोटरों का रुझान बदलते परिवेश की तरफ इशारा कर रहा था.
युवाओं का स्पष्ट कहना था कि जाति व धर्म को हमने पीछे छोड़ लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान किया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले मतदान प्रतिशत में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. जिसका पूरा श्रेय रोजगार के लिए क्षेत्र से होने वाले पलायन को जाता है. ज्ञात हो कि मतदाताओं को बूथ तक लाने में चुनाव आयोग द्वारा निजी वाहन से पहुंचने की इजाजत ने काफी मदद की. परिवार के सभी लोग छिटपुट पहुंचने की बजाय एकसाथ मतदान केंद्रों तक पहुंचे. मध्य विद्यालय परमिणिया व सुलिंदाबाद में इवीएम खराब रहने की वजह से मतदान 10 बजे शुरु हो सकी. इसके अलावा नप क्षेत्र के डोमनसाह मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 150 व बटराहा के बूथ संख्या 155 पर इवीएम में खराबी आने के बाद देरी से मतदान शुरु हुई. सौरबाजार के कचरा उच्च विद्यालय के बूथ संख्या 298 पर इवीएम खराब रहने से मतदान बाधित रहा. सहुरिया पश्चिमी पंचायत में दबंगों द्वारा किसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की गयी.
लेकिन पारा मिलिट्री के जवानों ने उन्हें भगा दिया. 75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक टीआर मीणा भी सदलबल बूथों का जायजा लेते रहे. फोटो-फोटो-रोचक खबरकद छोटा है,लेकिन उम्मीद बहुत बड़ी हैसहरसा नगरविधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग की पहल कहे या लोकतंत्र के लिए समर्पण की बानगी शहर के जिला परिषद स्थित मतदान केंद्र पर दिखने को मिली. डीबी रोड निवासी पंकज कुमार की लंबाई उम्र की अपेक्षा काफी कम है.
पंकज का बौना कद भले ही जीवनशैली में परेशानी का सबब बन रही हो, लेकिन उसकी जीवटता व लोकतंत्र के प्रति जागरूकता समाज के लिए मिशाल बनी रही. कद से ज्यादा समाज की फिक्रपंकज कुमार बताता है कि वोटिंग करने के लिए एक दिन पूर्व ही हमने सभी तैयारी कर ली थी. वोटर स्लीप व वोटर कार्ड पूरे परिवार का सभी सदस्यों को दे दिया था.
पंकज बताते है कि रोजाना छह बजे सुबह निंद खुलती थी. लेकिन मतदान को लेकर पांच बजे से ही दैनिक क्रिया पूरा करने में जुट गया था. उन्होंने बताया कि मतदान में सुयोग्य प्रत्याशी के चुनाव की हमने कोशिश की है. इ देखो, बच्चा कहां आ गयापंकज बताता है कि कद छोटा होने की वजह से बूथ पर तैनात जवान देखते ही वापस करने लगते थे, देखों छोटा बच्चा कहां से घूस गया है.
लेकिन वोटर कार्ड देखने के बाद सभी प्रवेश करने देते थे. पंकज ने बताया कि कतार में पीछे खड़े होने पर अन्य मतदाता भी सहानुभूति प्रकट करते स्वयं से आगे कर देते है. फोटो-…आज सेल्फी तो बनती है यारसहरसा नगरवोट करने का जुनून व उससे बढ़ कर भी मतदान केंद्रों पर मोबाइल से सेल्फी लेने का चलन चुनावी बयार में काफी हावी रहा. मतदाता वोट डाल कर बाहर निकलते ही एक दूसरे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लगातार वोट करने की अपील कर रहे थे.
भाई मेरी सेल्फी अच्छी हैवोट देकर मतदान केंद्र के सामने खड़ा होकर सेल्फी ले रहा धनंजय अपने भाइयों को बता रहा था कि मेरी सेल्फी तुम से अच्छी है. देखना सौ से ज्यादा लाइक मिलेंगे. युवा वोटर भी अपने माता-पिता सगे संबंधियों के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त थे. मतदान केंद्र के पास जमा भीड़ व लिये जा रहे सेल्फी को देख तैनात पुलिस के जवान भी उन्हें देख मुस्कुरा देते थे. गांव-शहर में खूब दिखा सेल्फी क्रेजगांव हो या शहर हर जगह सेल्फी लेने का क्रेज दिखा.
सेल्फी का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर इस कदर बोल रहा था कि बनगांव चौक पर मतदान कर वापस लौट रहे लोग ग्रुपिंग सेल्फी ले रहे थे. फोटो- एक वोट खुद के लिए भीसमय: सुबह 8 बज,स्थान:कहराहमने बिहार में परिवर्तन के लिए भाजपा को वोट दिया है. सूबे में भ्रष्टाचार मुक्त राजग सरकार के गठन का रास्ता आज साफ हो जायेगा. जंगलराज 2 के आगमन पर जनता ने नो इंट्री का ब्रेक लगा दिया है. डॉ आलोक रंजन, भाजपा प्रत्याशीफोटो- बंद रहा बाजार, पान को तरसते रहे लोगसहरसा नगरमतदान को लेकर मुख्यालय स्थित सभी बाजार पूर्णत: बंद रही.
सड़को पर वोटरों के अलावा सिर्फ पुलिस जवानों की चहलकदमी बनी रही. मतदान का आनंद लेने व दूसरे बूथों का रुझान जाने के इच्छुक लोग सड़कों की खाक छाते रहे. स्थानीय मनोज कुमार ने बताया कि नाश्ता व पान की दुकान भी बंद है. पान खाने को सुबह से तरश गया हूं. उन्होंने कहा कि महापर्व में भोजन व पान की कमी खल रही है. हालांकि मतदान केंद्रों के बाही बिक रहे गुब्बारे जरुर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. महिलाओं के साथ आने वाले बच्चें मतदान केंद्र के बाहर गुब्बारे वालों के पास मंडराते रहे. सामान्य मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने से वोटरों को काफी दिक्कत हुई. जज्बा :
बुजुर्ग वोटरदिवारी स्थित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र 69 पर वोटिंग करने पहुंचे 85 वर्षीय वृद्ध दिलो राम जन्म से अंधे है. उन्होंने बताया कि कई सरकार को बनते बिगड़ते देखा है. लेकिन इस बार उम्मीद है कि नई सरकार अंधे व बीमार लोगों के साथ ही आने वाली पीढ़ी को खुशहाल करने का उपाय करे.फोटो-जुनून : युवा वोटरमनोहर उच्च विद्यालय मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची रिया कुमारी ने बताया कि 18 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद पहली बार मतदान करने का मौका मिला है.
रिया बताती है कि परंपरागत व आश्वासन पर वोटिंग नहीं करनी है. हम यंगस्टर है राष्ट्रीय व ग्रामीण दोनो स्तर पर विजन को देख कर वोटिंग कर रहे है.फोटो- ये भी हुआजवानों ने खदेड़ दियासौरबाजार प्रखंड के सहुरिया पश्चिमी पंचायत के मतदान केंद्र पर कुछ दबंगों ने अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मतदान करने का दबाब बनाया.
लेकिन पारा मिलिटरी जवानों व ग्रामीणों के विरोध ने असामाजिक तत्वों को भागने पर मजबूर कर दिया. …वो लौट कर नहीं आयेबैजनाथपुर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 निवासी 75 वर्षीय मो कितावली मतदान करने घर से निकले थे. कन्या प्राथमिक विद्यालय खजुरी के रास्ते में वृद्ध मतदाता अचानक ईट से टकरा गये. जिससे उनकी मौत हो गयी.
गांव में मातम छाया हुआ है. ताश खेलते रहे व्यवसायीमतदान करने के बाद बाजार के व्यवसायी बंद दुकान के बाहर ही चौपाल लगा बैठ गये. चुनावी गपशप के बीच ताश के पत्ते व चाय की चुस्की चल रही थी. सभी अपने समर्थक पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का दावा कर रहे थे.
ऐसे पड़े वोट08 बजे- 6 प्रतिशत09 बजे- 8 प्रतिशत10 बजे- 11 प्रतिशत11 बजे- 20 प्रतिशत12 बजे- 33 प्रतिशत01 बजे- 37 प्रतिशत02 बजे- 38 प्रतिशत03 बजे- 49 प्रतिशत04 बजे- 50 प्रतिशत(इनपुट-अमर, संजय, ललन)फोटो – चुनाव 1 – बरियाही स्थित मध्य विद्यालय में मतदान केंद्र का जायजा लेते प्रेक्षक टी आर मीणाफोटो – चुनाव 2 – सुलिंदाबाद में दस बजे शुरू हुआ मतदान, जमे रहे वोटरफोटो – चुनाव 3 – नगर परिषद में वृद्ध को मतदान केंद्र पर ले जाता जवानफोटो – चुनाव 4 – नगर परिषद मतदान केंद्र पर अपनी बारी के इंतजार में मतदाताफोटो – चुनाव 5, 6 व 7 – जिला परिषद मतदान केंद्र पर लगी लोगों की भीड़फोटो – चुनाव 8 व 9 – महावीर चौक स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर खड़े मतदाताफोटो – चुनाव 10 – वोट देकर बाहर आये निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजनफोटो – चुनाव 11 – परमिनियिा मध्य विद्यालय में लाइन में लगे मतदाता फोटो – चुनाव 12 – वोट डाल कर आता छोटे कद का युवक पंकजफोटो – चुनाव 13 – एक सेल्फी तो बनती है, अपने परिवार के सदस्यों के साथ लुकमानफोटो – चुनाव 14 – बुजुर्ग वोटर दिलो रामफोटो – चुनाव 15 – पहली बार वोट डाल रही युवा वोटर रिया कुमार