नाले के ऊपर खुले में बनती है जलेबी हजारों लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़प्रभात अभियान सहरसा सिटी. नाले के नीचे बहता गंदा पानी व उसकेऊपर खुले में आपके पसंदीदा जलेबी खाने दिया जाएगा तो आप इंकार कर देंगे. लेकिन जलेबी की मिठास में अपने स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को शायद आप नजरअंदाज कर रहे हैं. शहर के मुख्य चौराहों में शामिल महावीर चौक स्थित जलेबी की दुकान इन बातों की सच्चाई जानने के लिये काफी है. बुधवार को प्रभात खबर की टीम महावीर चौक से चांदनी चौक की तरफ जैसे ही मुड़ी, दांये तरफ एक लाइन से कई दुकानों में लोगो की पसंदीदा मिठाई जलेबी तैयार हो रही थी. अचानक चूल्हे के नीचे झांकने पर नाला दिखा. जो बीच बीच में टूटा था और उससे सड़ांध निकल रही थी. उसकेऊपर जलेबी तैयार होते देख असहज प्रतीत हो रहा था. इतना ही नहीं तैयार जलेबी, समोसा व अन्य सामग्री लोगों को आकर्षित करने के लिये खुले में रखा था. उस पर मक्खी तो बैठी थी ही, ऊपर से चूल्हे से निकल रहा धुंआ भी उसको दूषित कर रहा था. स्थानीय लोगों से पूछा, तो कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. वर्षों से ये लोग हजारों लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. और अधिकारी मौन है. जबकि इस ओर से दिन में दर्जनों प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों का वाहन गुजरती हैं. मजबूरी का उठाते हैं फायदा महावीर चौक स्थित बजरंग बली मंदिर के बगल में मिठाई दुकान होने के कारण श्रद्वालुओं की भीड़ हमेशा लगी रहती है. मंदिर के बगल के दुकान होने के कारण लोग प्रसाद के लिये इसी दुकान का रुख करते हैं. लोग इस दुकान से मिठाई प्रसाद के रूप में खरीदते तो जरूर हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता चलता है कि वह प्रसाद के रूप में बीमारी भी अपने साथ लेकर जा रहे हैं. खाना के रूप में जहर इस बाबत डॉ विनय कुमार सिंह ने पूछने पर बताया कि लोग बाजार के बने बनाये नाश्ता व खाना को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. यह भूल जाते हैं कि कुछ दिन के बाद यह जहर बनकर कई बीमारी के रूप में तंग करेगा. इस तरह के खाद्य पदार्थ के सेवन से अधिकांश लोग पेट , गैस, लीवर व अन्य बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. वर्तमान समय में हरेक परिवार इस बीमारी के जाल में फंस कर परेशान हैं. फोटो – खाना 6 – नाले केऊपर चूल्हा लगाकर बनायी जा रही खाद्य सामग्री
नाले के ऊपर खुले में बनती है जलेबी
नाले के ऊपर खुले में बनती है जलेबी हजारों लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़प्रभात अभियान सहरसा सिटी. नाले के नीचे बहता गंदा पानी व उसकेऊपर खुले में आपके पसंदीदा जलेबी खाने दिया जाएगा तो आप इंकार कर देंगे. लेकिन जलेबी की मिठास में अपने स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement