रेल की पटरी टूटी, घंटों बाधित रहा आवागमन गुरुवार की शाम होम सिगनल के समीप टूटी पटरीदेर रात तक होता रहा काम, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रूकी रही ट्रेनप्रतिनिधि, सिमरी नगरगुरुवार की शाम सिमरी बख्तियारपुर होम सिगनल के निकट रेल पटरी टूट गयी. हालांकि समय पर जानकारी हो जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 7 बज कर 35 मिनट पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन कार्यालय को सिगनल में गड़बड़ी की सूचना मिली. इसके बाद जांच की गयी, तो पता चला कि रानीबाग होम सिगनल के पास पटरी टूटी हुई है. पटरी टूटने की जानकारी के बाद आनन-फानन में पटरी को सही करने का कार्य शुरू हुआ, जो देर रात्रि तक जारी रहा. रात में ही पटरी को दुरुस्त करने के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलियास अंसारी भी मौके पर पहुंच गये. इस दौरान 14604 डाउन अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस लगभग दो घंटे तक सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर खड़ी रही. 18698 पटना-मुरलीगंज कोसी एक्सप्रेस भी लगभग एक घंटे तक सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर खड़ी रही, जिन्हें बाद में सावधानी पूर्वक पास कराया गया. शुक्रवार की सुबह में भी सिगनल और टूटी पटरी को दुरुस्त करने का काम जारी रहा. सिगनल विभाग के एसएसइ देवकांत राय और सिगनल इंचार्ज श्री नारायण ने भी सिगनल से जुड़ी स्थिति का शुक्रवार की सुबह जायजा लिया. रेल पटरी टूटने के संबंध में सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलियास अंसारी ने बताया कि पटरी को सही कर लिया गया है. शुक्रवार दोपहर दो बजे तक 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों को गुजारने को कहा गया था, जिसे हटा कर अब सामान्य आवाजाही शुरू कर दी गयी है. फोटो – पटरी 8 – सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन.फोटो – पटरी 9 – रात मे पटरी ठीक करते कर्मचारी.फोटो – पटरी 10 -टूटी पटरी
BREAKING NEWS
रेल की पटरी टूटी, घंटों बाधित रहा आवागमन
रेल की पटरी टूटी, घंटों बाधित रहा आवागमन गुरुवार की शाम होम सिगनल के समीप टूटी पटरीदेर रात तक होता रहा काम, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रूकी रही ट्रेनप्रतिनिधि, सिमरी नगरगुरुवार की शाम सिमरी बख्तियारपुर होम सिगनल के निकट रेल पटरी टूट गयी. हालांकि समय पर जानकारी हो जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement