बैजनाथपुर (सहरसा) : सूबे में महागठबंधन की सरकार बनेगी. महागठबंधन इस चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीतेगा. उन्होंने कहा कि देश दुनिया की जगह प्रधानमंत्री गली-गली गांव-गांव जाकर सभी जगह घूम कर भाजपा के गाल बजाने के चक्कर में लगे रहते हैं. हम तीनों में चाहे लालू प्रसाद, शरद यादव या नीतीश कुमार क्यों नहीं हो,
क्षेत्र के विकास कार्यों पर मुहर लगाते हुए विश्वास जताया है. उक्त बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव ने सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के जनता उच्च विद्यालय कंचनपुर कचरा कढ़ैया के मैदान में मंगलवार को सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.
सभा की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजेन्द्र प्रसाद यादव ने संचालन किया. शरद यादव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोसी के लोगों से वादा किया था कि कच्चे मकान वाले व्यक्ति को पक्के का मकान देंगे. बेरोजगारों को रोजगार देंगे. जनधन योजना के खाता में हजारों रुपये देंगे.
इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. हमने इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की. गली-गली कच्ची सड़क को पक्की करवाया. बिहार में काफी बदलाव किया गया है. जिले की सभी सीटों पर महागंठबंधन के उम्मीदवार विजयी होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में भाईचारा और आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया है.
मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव भाईजी प्रसाद मेहता, चंद्रकिशोर यादव, चन्द्र किशोर आजाद, श्री बैजनाथ, विभूति यादव, रामशरण कुमार, पूर्व प्रमुख गजेन्द्र पासवान, मो मुमताज, शिवाकांत झा, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे. फोटो- शरद 17 – सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का किया गया स्वागत