भारत विकास परिषद द्वारा समूहगान प्रतियोगिता आयोजित
सहरसा शहर : भारत विकास परिषद जिला इकाई द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता स्थानीय शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में रविवार को आयोजित की गयी.
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष चंद्ररशेखर झा उर्फ शेखर व अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा समूहगान प्रतियोगिता आयोजित हुई.
इस प्रतियोगिता में पाटलीपुत्रा सेंट्रल स्कूल की छात्रा लमिनैवम, आस्था भारद्वाज, अदिति, खुशी, श्रुति प्रिया, शिखा, राजलक्ष्मी, श्वेता राज, अलका को प्रथम पुरस्कार, मास्टर माइंड स्कूल की छात्रा चांदनी, अंकिता, स्वाती, स्नेहा, प्रिंसी, श्रेया, साक्षी, अनन्या को द्वितीय पुरस्कार दिया गया.
निर्णायक मंडल में डॉ केएस ओझा, कंचन माला, आशुतोष कुमार आशु ने योगदान दिया. पुरस्कार वितरण में जोनल संस्कार अध्यक्ष डॉ शिलेन्द्र कुमार, डॉ अनुज कुमार, रतन कुमार सिन्हा, डॉ बबन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सुमन कुमार सिंह, अजीत कुमार झा, अर्पणा आदि ने अपना सहयोग दिया.