11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में युवा मतदाता बनेंगे नर्णिायक

चुनाव में युवा मतदाता बनेंगे निर्णायक – कुल 11 लाख 87 हजार 794 वोटर में युवा वोटरों की संख्या चार लाख 57 हजार 687- जिले के युवा वोटरों में 58 हजार पहली बार देंगे वोट प्रतिनिधि, मधेपुराजिले में इस बार विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों की भूमिका निर्णायक के तौर पर रहेगी़ जिले के चारों […]

चुनाव में युवा मतदाता बनेंगे निर्णायक – कुल 11 लाख 87 हजार 794 वोटर में युवा वोटरों की संख्या चार लाख 57 हजार 687- जिले के युवा वोटरों में 58 हजार पहली बार देंगे वोट प्रतिनिधि, मधेपुराजिले में इस बार विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों की भूमिका निर्णायक के तौर पर रहेगी़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के कुल 11 लाख 87 हजार 794 वोटर में युवा वोटरों की संख्या चार लाख 57 हजार 687 है़ इनमें से 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 58 हजार है़ ये वोटर पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे़ इनमें महिला मतदाताओं की कुल संख्या 27 हजार छह सौ 48 है़ पुरुष मतदाताओं की संख्या 31 हजार एक सौ 48 है़ वहीं 20 वर्ष से 29 वर्ष के युवा वोटर की संख्या तीन लाख 98 हजार 885 है़ जिले में इस विधानसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की संख्या कुल संख्या की एक तिहाई से भी अधिक है़ इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या दो लाख 36 हजार 132 है वहीं महिला वोटरों की संख्या दो लाख 21 हजार 526 है़आलमनगर विस में 13333 नये वोटर 70 आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटर तीन लाख 13 हजार 199 है़ इनमें 18 से 19 आयु वर्ग के वोटर की संख्या 13 हजार 333 है़ इसमें पुरुष वोटर की संख्या सात हजार तीन सौ बत्तीस है और महिला वोटर की संख्या छह हजार है़ वहीं 20 वर्ष से 29 वर्ष के बीच आयु वर्ग के कुल वोटर की संख्या एक लाख 11 हजार 629 है़ इसमें महिला वोटर 53 हजार 967 तथा पुरुष वोटर 57 हजार 658 हैं. 29 वर्ष से ज्यादा उम्र के वोटर की संख्या एक लाख 88 हजार 237 है़ इनमें महिला 89 हजार 333 और पुरुष वोटर की संख्या 98 हजार 904 है़ बिहारीगंज विस में 10 हजार 80 नये वोटर71 बिहारीगंज विस क्षेत्र में कुल वोटर दो लाख 83 हजार 63 हैं. इनमें 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के दस हजार 80 वोटर हैं. इनमें महिला वोटर चार हजार छह सौ अठासी और पुरुष वोटर पांच हजार 391 हैं. वहीं 20 से 29 वर्ष आयुवर्ग के 97 हजार 513 वोटर हैं. इनमें महिला 47 हजार 939 एवं पुरुष 49 हजार 573 वोटर हैं. यहां 29 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल एक लाख 76 हजार 365 वोटर हैं. इनमें महिला 84 हजार 133 और पुरुष 92 हजार 231 हैं.सिंहेश्वर में 17,935 पहली बार करेंगे मतदान जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में नये वोटरों की संख्या सिंहेश्वर विधानसभा में सर्वाधिक है़ यहां 18 वर्ष से 19 वर्ष के 17 हजार 935 युवा पहली बार मतदान करेंगे़ इनमें 8 हजार 477 महिला व नौ हजार 457 पुरुष वोटर हैं. यहां 20 वर्ष से 29 वर्ष आयु वर्ग के वोटर की संख्या 89 हजार 390 है़ं इस आयु वर्ग में महिला वोटर 43 हजार 450 है और 45 हजार 973 पुरुष वोटर हैं. 29 वर्ष से अधिक एक लाख 78 हजार 458 वोटर हैं. इनमें 93 हजार 631 पुरुष तथा 84 हजार 826 महिला वोटर हैं.मधेपुरा में नये वोटर में लड़कियां अन्य विस से आगे मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में नये वोटरों में लड़कियों की संख्या लड़कों के अनुपात में अन्य विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा है़ यहां 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 17 हजार 454 है़ इनमें आठ हजार 968 लड़के वोटर की तुलना में लड़कियों की संख्या आठ हजार 483 है़ 20 से 29 आयुवर्ग में एक लाख 348 वोटर में 48 हजार 522 महिला वोटर तथा 51 हजार 820 पुरुष वोटर हैं. वहीं 29 साल से अधिक के एक लाख 87 हजार 47 वोटर में आठ लाख 88 हजार 48 महिला वोटर तथा 98 हजार 198 पुरुष वोटर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें