मधेपुरा : निष्पक्ष एवं भय मुक्त चुनाव संपन्न करवाने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने अपने वेश्म में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.
बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान दोनों समुदाय के महत्वपूर्ण त्योहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जाय. दुर्गापूजा को लेकर सभी पूजा समिति और मुहर्रम के इमाम बाड़ों को लाइसेंस निर्गत किये जाय.
यह लाइसेंस पुराने पूजा पंडाल और इमाम बारों को ही निर्गत किया जाय. निर्देश जारी करते हुए एसपी ने कहा कि सभी पूजा पंडाल और इमाम बारा के आयोजन समिति के सदस्यों सूची और मोबाइल नंबर लेकर आयोजन समिति से लिखित बांड लिया जाय. जिस पर उल्लेखनीय हो कि आयोजन समिति सदस्य मेला परिसर में नशीले पदार्थ की बिक्री और सेवन को प्रतिबंधित करेंगे.
वहीं चुनाव और पूजा के दौरान एसपी ने थानाध्यक्षों को विशेष रूप से गश्त लगाने वाहन चेकिंग का सिलसिला जारी रखने का निर्देश भी दिया. प्रत्याशियों को गतिविधि और राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर नजर रखने का निर्देश देते हुए थानाध्यक्षों को सजग रहने का निर्देश दिया.
अपराधियों पर नकेल कसने हेतु विशेष रूप से अभियान चला कर गिरफ्तारी करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक के दौरान जिले के सभी थाना और ओपी में लंबित कुर्की जब्ती के आदेश और वारंट के तामिला को लेकर एसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर किसी भी सूरत में लंबित वारंटो की संख्या शून्य करें अन्यथा संबंधित अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
बैठक में मुख्य रूप से एएसपी राजेश कुमार, उदाकिशुनगंज डीएसपी रहमत अली, इंस्पेक्टर केबी सिंह, मनीष कुमार, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, राजेश कुमार, संजीव कुमार, मुकेश कुमार मुकेश, रविकांत कुमार, सुबोध कुमार, अमित कुमार, पवन पासवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इनसेट — पुलिस अधिकारी होंगे पुरस्कृत : एसपीप्रतिनिधि, मधेपुराअपराध की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी कुमार आशीष ने एक नई पहल करते हुए अपराध गोष्ठी के दौरान कहा कि अब प्रत्येक थाना और ओपी की मासिक समीक्षा की जायेगी. समीक्षा के दौरान सभी क्षेत्रों में बेहतर करने वाले थानाध्यक्षों को विभाग स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा.
वहीं बेहतर करने वाले अधिकारी को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही बेहतर कार्य करने वाले थानाध्यक्ष का नाम पुलिस कार्यालय के बाहर लगाया जायेगा.