13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिषी व सिमरी में सात से तीन बजे दिन तक ही होगा मतदान

महिषी व सिमरी में सात से तीन बजे दिन तक ही होगा मतदान फोटो- डीएम 11 – संबोधित करते डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व मौजूद एसपी विनोद कुमार सहित अन्य -विस चुनाव . तटबंध क्षेत्र के दियारा में घुड़सवार, नाव व बाइक से अपराधियों पर रखी जायेगी नजर -जिले में 11 लाख 93 हजार 830 […]

महिषी व सिमरी में सात से तीन बजे दिन तक ही होगा मतदान फोटो- डीएम 11 – संबोधित करते डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व मौजूद एसपी विनोद कुमार सहित अन्य -विस चुनाव . तटबंध क्षेत्र के दियारा में घुड़सवार, नाव व बाइक से अपराधियों पर रखी जायेगी नजर -जिले में 11 लाख 93 हजार 830 मतदाता करेंगे चारों विस में मताधिकार का प्रयोग प्रतिनिध, सहरसा सदर पांचवें चरण के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते ही गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. 15 अक्तूबर तक अभ्यर्थी चारों विधानसभा क्षेत्र में अपना नामांकन दाखिल कर पायेंगे. 16 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 19 अक्तूबर को नाम वापसी की तिथि के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. पांच नवम्बर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुनिश्चित कराया जायेगा. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी विनोद कुमार ने नामांकन की प्रक्रिया को लेकर प्रेस प्रतिनिधियों को चुनाव संबंधित अब तक की तैयारियों की जानकारी दी. डीएम श्री गंुजियाल ने बताया कि 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन करने वाले अभ्यर्थी आरओ बनाये गये सदर एसडीओ के वेश्म में निर्धारित तिथि तक अपना नामांकन करेंगे. वहीं 74-सोनवर्षा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र व 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी क्रमश: आरओ डीसीएलआर राजीव कुमार व एडीएम माधव कृष्ण के वेश्म में 11 बजे से लेकर तीन बजे तक नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. डीएम ने बताया कि सहरसा और सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह सात बजे से पांच बजे संध्या तक निर्धारित किया गया है. जबकि महिषी व सिमरी बख्तियारपुर में दियारा व तटबंध क्षेत्र के इलाके को देखते हुए चुनाव आयोग ने सात बजे सुबह से तीन बजे तक ही मतदान कराने की अनुमति दी है. 11 लाख 93 हजार 830 मतदाता सूची में दर्ज विधानसभा चुनाव में अब तक मतदाता सूची में दर्ज आंकड़े के अनुसार 11 लाख 93 हजार 830 मतदाता चारों विधानसभा क्षेत्रों में अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें छह लाख 21 हजार 91 पुरुष मतदाता व पांच लाख 72 हजार 739 महिला मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे. 74-सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में कुल 258 मतदान केन्द्र व 10 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. जहां एक लाख 46 हजार 626 पुरुष व एक लाख 36 हजार 360 महिला कुल दो लाख 82 हजार 986 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र में 312 मतदान केन्द्र बनाया गये हैं. जहां एक लाख 75 हजार 389 पुरुष व एक लाख 59 हजार 213 महिला मतदाता यानी कुल तीन लाख 34 हजार 602 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर जनप्रतिनिधि का चयन करेंगे. 76-सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 276 स्थायी मतदान केंद्र व 15 सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है. जिस पर एक लाख 58 हजार 974 पुरुष व एक लाख 45 हजार 170 महिला सहित कुल तीन लाख 41 हजार 17 मतदाता अपने लिए जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र के 262 स्थायी व 10 सहायक मतदान केन्द्रों पर एक लाख 40 हजार 129 पुरुष व एक लाख 31 हजार 996 सहित कुल दो लाख 72 हजार 125 मतदाता पांच नवम्बर को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. संवेदनशील बूथों पर चौकस नजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के 169 मतदान केन्द्रों को अब तक अतिसंवेदनशील बूथों में चिह्नित किया गया है. इन मतदान केन्द्रों पर कमजोर वर्ग के मतदाताओं को डराने धमकाने व मतदान को प्रभावित करने की आशंका को लेकर अब तक 349 लोगों को चिह्नित किया जा चुका है. जिन पर जिला प्रशासन पूरी नजर बनाये हुए है. यदि किसी भी प्रकार की शिकायत या गड़बड़ी की सूचना मिली तो इनके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.बैठक में मौजूद एसपी विनोद कुमार ने तटबंध क्षेत्र के महिषी व सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के दियारा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर अभी से ही अपराधी व वांछित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई तेज करने की बात कही है. एसपी ने कहा कि तटबंध क्षेत्र के दियारा में पहले से ही अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गयी है. जिन्होंने इन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 1055 लाइसेंसी आर्म्स में 447 आर्म्स को जमा करवाया जा चुका है. चुनाव में गड़बड़ी व व्यवधान की आशंका को देख अब तक 10 हजार 423 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की जा चुकी है. इनमें से तीन हजार 929 लोगों द्वारा बांड भरवाया जा चुका है. जो लोग अब तक उपस्थित नहीं हुए हैं, उनके विरुद्ध वारंट जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सात लोगों के विरुद्ध सीसीए के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं सीसीए-ए के तहत 80 लोगों के विरुद्ध धारा-3 के तहत मामला दर्ज कर जिला बदर व उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि वैसे अपराधी जो हाल के दिनों में जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं, उनकी गतिविधि पर ध्यान रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. यदि ऐसे लोग अपराधी प्रवृत्ति की योजना को लेकर संलिप्त पाये गये तो उनके भी विरुद्ध सीसीए लगाकर कार्रवाई करने की बात कही गयी. 971 लोगों पर गैर जमानतीय वारंट जारी किया जा चुका है. वहीं चुनाव से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी व पुलिस कर्मी द्वारा 281 कारतूस बरामद करने की बात कही गयी है. 2500 लीटर अवैध शराब की बरामदगी के साथ-साथ बनाये गये चेकपोस्ट पर अब तक छह लाख 47 हजार 721 रुपये चेकिंग के दौरान जब्त करने की बात कही गयी. वहीं आठ लाख 79 हजार वाहन चेकिंग के फाइन के रूप में वसूली की जा चुकी है. एसपी श्री कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था को ख्याल में रखते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. पब्लिक मीटिंग पर भी निगरानी के लिए सर्च अभियान की बात कही गयी. चुनाव के मद्देनजर 32 विभिन्न जगहों पर पुलिस की नाकेबंदी को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए 36 अलग-अलग टीम को निगरानी के लिए लगाये जाने की बात कही गयी. बैठक में एडीएम उदय कृष्ण, सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम, डीसीएलआर राजीव कुमार, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, डीपीआरओ बिन्दुसार मंडल, मीडिया कोषांग के मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें