11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने दिये आवश्यक दिशा नर्दिेश

एसपी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश सहरसा सिटी. पुलिस कार्यालय स्थित एसपी वेश्म में बुधवार को क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. मीटिंग को संबोधित करते एसपी विनोद कुमार ने पांचवे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को देते कहा कि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो […]

एसपी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश सहरसा सिटी. पुलिस कार्यालय स्थित एसपी वेश्म में बुधवार को क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. मीटिंग को संबोधित करते एसपी विनोद कुमार ने पांचवे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को देते कहा कि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसको लेकर सजग रहने की आवश्यकता है. वही अवैध शराब, रुपया पर विशेष नजर रखने व वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. बैठक में सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सिमरी एसडीपीओ अजय नारायण यादव, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, आरती सिंह, धर्मवीर साथी, वकील यादव, द्रवेश कुमार, पंचलाल शदव, रूदल कुमार, अनुज कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. रिटायर्ड अभियंता से एक लाख रंगदारी की मांग, मामला दर्जसहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 निवासी रिटायर्ड विद्युत अभियंता डोमन भगत ने कुछ लोगों पर रंगदारी का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. दिये आवेदन में पीडि़त ने कहा है कि रिटायर होने के बाद वे अपना घर बना रहे हैं. इसी मोहल्ले के विनय भगत एक लाख की रंगदारी की मांग कर रहा है. रंगदारी नही देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी देता है. पांच अक्टूबर की रात्रि विनय भगत, रंजीत भगत, सूरज भगत सहित 10 अज्ञात घर पहुंच बेबजह गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर सभी मेरा पीलर व दीवार तोड़ दिया और मारपीट करने लगा. बीचबचाव करने आये मेरे दामाद के साथ भी मारपीट कर 25 हजार नगद व सोने का चेन छीन लिया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. दहेज प्रताड़ना का मामला दर्जनवहट्टा. डरहार ओपी क्षेत्र के बड़हरा गांव में एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. बड़ीारा निवासी रामु परवीन ने आवेदन में कहा है कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी गांव के ही वैश्य अख्तर से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पति सहित ससुराल के सभी लोग बार-बार दहेज के लिए मारपीट व अमानवीय व्यवहार करते रहे हैं. नहीं लाकर देने पर जान से मार देने तक की धमकी दी जाती है. ओपीध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर शिकायत की छानबीन की जा रही है. दो बाइक की टक्कर में एक की मौतनवहट्टा. नवहट्टा-सुपौल पथ में नुनूपट्टी चौक के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें मझौल निवासी मो अकरम (25) की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार अकरम सुपौल से मझौल आ रहा था. नुनूपट्टी चौक के पास सामने से तेज गति से आ रही दूसरी बाइक से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें घटना स्थल पर ही अकरम ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सुपौल सदर अस्पताल भेजा गया. शराबियों पर रहेगी विशेष निगरानी नवहट्टा. दशहरा व मुहर्रम पर्व के मद्देनजर थाना परिसर में सदर अनुमंडल पदाधिकारी जहांगीर आलम की मौजूदगी में अधिकारी एवं स्थानीय लोगों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. एसडीओ आलम ने करि कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीजे जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्र पर पूर्णत: पाबंदी होगी. शराब की दुकान व शराबी पुलिस की निगरानी में होंगे. सौहार्द अथवा व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन 22 को व मुहर्रम का ताजिया जुलूस 24 व 25 को निकाला जायेगा. बैठक में सीओ शफी अख्तर, थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव, मकसूद आलम, इस्तियाक खान, सुशील झा, तिलकेश्वर भगत व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें