सहरसा नगर : गुरुवार को पति मनोज भगत के साथ बाइक से पूर्णिया जा रही पिंकी देवी (35) की कृत्यानंद नगर के समीप सड़क हादसे में मौत हो गयी. ज्ञात हो कि मधुमेह से पीडि़त थी.
पति के साथ अपाचे बाइक पर डॉक्टर को दिखाने गयी थी. जख्मी पति ने बताया कि के नगर के समीप बांस लदा ट्रैक्टर के अचानक आ जाने से ब्रेक लगाने के बाद बाइक अनियंत्रित हो गयी.
जिसके बाद समीप के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी श्री भगत के घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है.
मिलती मदद तो बच जाती जान
पिंकी के पति सहित अन्य लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद सड़क किनारे जख्मी पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी वालों से विनती करते रहे.
लेकिन किसी ने गाड़ी नहीं रोकी. अंतत: ऑटो पर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि सिर में चोट लगने के बाद इलाज में काफी देरी हो गयी है.
हर्ष के चेहरे से मुस्कान गायब
शाम में डॉक्टर से इलाज कराने के बाद वापस लौटने की बात कह कर गयी मां के नहीं आने से 14 वर्षीय पुत्र हर्ष के चेहरे से मुस्कान गायब है. मासूम बच्चें की चुप्पी बार-बार रोने में बदल जाती है. वहीं बेटी निधि सहित पिता व अन्य परिजन बदहवाश है. सभी एक दूसरे को साहस बंधा रहे है. मृतका की बेटी व बेटा दोनों अपनी मां का इंतजार कर रही है. बच्चे घर में मौजूद सभी लोगों से मां के बारे में पूछ रहे है.