सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के संतनगर में शुक्रवार को घटित घटना में शामिल तीनों आरोपी मो अजहर, मो साजिद व मो छोटू ने देर शाम सदर थाना पहुंच आत्मसमर्पण किया.
जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपियों के सरेंडर करने के बाद सदर एसडीओ जहांगीर आलम, एएसपी मृत्युंजय चौधरी, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास,प्रशिक्षु डीएसपी पोलित कुमार ने सदर थाना पहुंच पूछताछ की.
आरोपियों के सरेंडर के बाद प्रशासनिक अधिकारीयों ने भी राहत की सांस ली. पिता ने दर्ज कराया मामला: शुक्रवार की देर शाम जख्मी आशीष के पिता भोलन साह ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है.
दिये आवेदन में उन्होने कहा कि मेरा पुत्र प्रतिदिन की तरह दुकान पर बैठा था. साढे नौ बजे अचानक मो अजहर, मो साहिद व मो छोटू दुकान पर पहुंच रंगदारी के रूप में 50 हजार रूपये की मांग करने लगा. पुत्र द्वारा विरोध जताने पर जान मारने की नियत से लाठी व रड से मारकर जख्मी कर दिया.
इस दौरान मो छोटू ने गले से एक भरी सोने का चेन, मो अजहर ने दुकान के गल्ला से 18 हजार रूपये ले लिया. हो -हल्ला होने पर लोगो को आते देख सभी भाग गये.