11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां ने बेटी को नहर में फेंका, मौत

गम्हरिया : मानवता को शर्मसार करते हुए मां ने बेटी को जिवछपुर नहर में फेंक कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के मामले में गम्हरिया थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने पति व पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत चीकनी पंचायत के खाड़ा मोहनपुर निवासी दिनेश राम की पत्नी कंचन देवी […]

गम्हरिया : मानवता को शर्मसार करते हुए मां ने बेटी को जिवछपुर नहर में फेंक कर उसकी हत्या कर दी.

हत्या के मामले में गम्हरिया थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने पति व पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत चीकनी पंचायत के खाड़ा मोहनपुर निवासी दिनेश राम की पत्नी कंचन देवी ने आपसी विवाद को लेकर अपनी पांच वर्षीय पुत्री को गांव से कुछ दूरी पर स्थित नहर में फेंक कर भाग रही थी.

इस दौरान मौके पर से गुजर रहे लोगों ने कंचन देवी को पकड़ लिया,

जब तक में बच्ची को पानी से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना लोगों ने गम्हरिया थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर कंचन देवी को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा दिया. पुलिस के समक्ष कंचन देवी ने कहा कि मैं मायके जा रही थी.

बच्ची को शौच के लिए नहर के पास खड़ी की अचानक बच्ची नहर में जा गिरी. जब तक कुछ समझ पाते तब तक मेरी बेटी की मौत हो चुकी थी. उक्त मामले को लेकर थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि कंचन देवी व पति दिनेश राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें