क्षेत्र दौरा के बाद प्रेस वार्ता कर उक्त नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार की जुमलेबाजी से पंचायती राज का विकास संभव नहीं है.
क्योंकि केंद्र की सत्ता पर काबिज होते ही नरेन्द्र मोदी ने पंचायती राज के अधिकारों को खत्म करना शुरू कर दिया है. इसके कारण मनरेगा, इंदिरा आवास जैसी योजनाओं में कटौती कर पंचायत के विकास को अवरुद्ध कर दिया है. पंचायती राज के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने जो नींव रखी थी. इसके बदौलत ग्राम स्वरोजगार की कल्पना यूपीए सरकार के कार्यकाल में साकार होता गया. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र, प्रदेश महासचिव केशर सिंह, आस्कर महेंद्र त्यागी, सुदीप सुमन, मो नईमउद्दीन, संजय झा आदि थे.