सहरसा नगर: आइएएस व आइपीएस के गांव के रूप में देश भर में चर्चित रहने वाला जिले का बनगांव शनिवार को अपनी प्रतिभाओं की वजह से पुन: चर्चा में है. स्थानीय आरएम कॉलेज में भौतिकी के शिक्षक व जदयू के प्रांतीय नेता डा अरुण कुमार खां के पुत्र प्रसन्ना कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर सूबे सहित गांव का नाम रोशन किया है.
इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन की डिग्री लेने के बाद टीसीएस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हैसियत से कार्य कर रहे प्रसन्ना ने मैथिली साहित्य व अंग्रेजी माध्यम से सफलता हासिल कर संपूर्ण मिथिलांचल को गौरवान्वित किया है.
गांव में जश्न का माहौल
प्रसन्ना की सफलता पर गांव सहित परिजनों में जश्न का माहौल है. सभी एक दूसरे को मिठाई खिला बधाई दे रहे हैं. स्थानीय विधायक डा आलोक रंजन, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, पार्षद सिद्धि प्रिया, मुखिया धनंजय झा सहित ग्रामीण सुभाष चंद्र खां, प्रकाश चंद्र मनोज, मोहन खां, मिस्टर खां, रामचंद्र खां, राजकुमार मिश्र, गौरव मिश्र, प्राणमोहन झा, राजकुमार मिश्र ने भी हर्ष व्यक्त किया है.