चालक की पिटाई के बाद करीब ढाई घंटे तक ट्रेन के स्टेशन पर खड़े रहने से हड़कंप मच गया. बाद में अधिकारियों द्वारा दूसरे चालक को बुला कर रेल परिचालन शुरू कराया गया.
Advertisement
थरबिट्टा में ट्रेन चालक पर जानलेवा हमला
किसनपुर: सहरसा-राघोपुर रेल खंड स्थित थरबिट्टा स्टेशन पर गुरुवार को 52323 अप सवाड़ी गाड़ी के चालक की हमलावरों ने पिटाई कर दी. इस घटना में चालक मानसी (खगड़िया) निवासी ओम प्रकाश राउत को गंभीर चोटें आयी हैं. जख्मी अवस्था में रेल कर्मी उन्हें पीएचसी ले गये, जहां श्री राउत का उपचार चल रहा है. घटना […]
किसनपुर: सहरसा-राघोपुर रेल खंड स्थित थरबिट्टा स्टेशन पर गुरुवार को 52323 अप सवाड़ी गाड़ी के चालक की हमलावरों ने पिटाई कर दी. इस घटना में चालक मानसी (खगड़िया) निवासी ओम प्रकाश राउत को गंभीर चोटें आयी हैं. जख्मी अवस्था में रेल कर्मी उन्हें पीएचसी ले गये, जहां श्री राउत का उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही किसनपुर थाना एवं जीआरपी थाना राघोपुर की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे.
पुलिस को दिये बयान में चालक श्री राउत ने बताया कि पीरगंज निवासी मो शाकिर एवं मो हादी ट्रेन के इंजन पर सामान चढ़ा रहे थे. सह चालक ने मना किया तो दोनों आरोपी सह चालक से उलझ गये और हाथापाई करने लगे. उन्होंने हस्तक्षेप किया, तो दोनों आरोपियों ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर उनके साथ मारपीट की. सूचना मिलते ही रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा छानबीन की. अधिकारियों ने बताया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement