Advertisement
अब तो जल्द आ जाओ बरखा रानी
सहरसा नगर: गरमी का पारा रोजाना अपने चरम पर पहुंच बीते वर्ष का रिकार्ड तोड़ रहा है. मंगलवार को पारा अधिकतम 42 डिग्री के पार रहने से लोग बेहाल दिखे. लोग मेघा राजा की बाट जोह रहे, बरखा रानी को बुला रहे हैं. सबके मन में बस एक ही बात है कि बारिश हो. मौसमी […]
सहरसा नगर: गरमी का पारा रोजाना अपने चरम पर पहुंच बीते वर्ष का रिकार्ड तोड़ रहा है. मंगलवार को पारा अधिकतम 42 डिग्री के पार रहने से लोग बेहाल दिखे. लोग मेघा राजा की बाट जोह रहे, बरखा रानी को बुला रहे हैं. सबके मन में बस एक ही बात है कि बारिश हो. मौसमी तपिश का आलम यह है कि घरों के चहारदीवारी में कैद लोग भी हांफते प्रकृति को कोस रहे हैं.
तालाब में लगा रहे डुबकी
ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे सहित बड़े तालाब में दिन भर डुबकी लगा गरमी को चुनौती दे रहे हैं. हालांकि बच्चे इसे मनोरंजन का साधन समझ उपयोग कर रहे है तो बड़े लोग इसे प्रकृति की देन मान उपभोग कर रहे है.
धूप से बचाव कर रहा है रावण
गरमी से बचाव के लिए लोग एक दूसरे को जागरूक भी कर रहे है. इन दिनों शहर में रावण के वेश में घूम रहा एक व्यक्ति चर्चा का विषय बना हुआ है. रावण बना वह व्यक्ति छाता टांग राहगीरों को धूप व गरमी से बचने व सचेत रहने की सलाह दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement