13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को आपदा से बचाव की दी जायेगी विस्तृत जानकारी

सहरसा सदर. राज्य सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में भूकंप, बाढ़, आगजनी जैसी सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों को जानकारी उपलब्ध करवाने की दिशा में सोमवार को स्थानीय अनुग्रहण नारायण सिंह उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय कार्यशाला में सभी प्रखंडों के […]

सहरसा सदर. राज्य सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में भूकंप, बाढ़, आगजनी जैसी सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों को जानकारी उपलब्ध करवाने की दिशा में सोमवार को स्थानीय अनुग्रहण नारायण सिंह उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जिला स्तरीय कार्यशाला में सभी प्रखंडों के बीआरसी-सीआरसी सहित विद्यालय के प्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे. कार्यशाला का उद्घाटन सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ दिनेश चंद्र देव द्वारा किया गया. इस मौके पर सोनवर्षा बीईओ मिथिलेश कुमार सिंह, यूनिसेफ कर्मी श्याम कुमार सिंह व बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के संयोजक डॉ आनंद विजेता ने कार्यशाला में मुख्य रूप से शिरकत कर मौजूद लोगों को भूकंप, आगजनी व बाढ़ सुरक्षा जैसी आपदा से बचाव के लिए विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करवायी.

डीपीओ श्री देव ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आपदा की घड़ी में कैसे विपदा का सामना किया जाये व सुरक्षा के लिए ससमय किन उपायों को ढ़ूंढ़ा जाय, इसी को लेकर यूनिसेफ व आपदा के साथ मिलकर स्कूलों में बच्चों के बीच जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. जिला स्तरीय इस प्रशिक्षण के बाद 10 से 21 जून तक जिलास्तरीय संकुल समन्वयक का प्रशिक्षण आयोजित होगा, 19 से 28 जून तक प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण देने के बाद प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को इस आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें