Advertisement
गृहरक्षकों ने भिक्षाटन कर सरकार के प्रति जताया रोष
सहरसा सदर: अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर गृह रक्षकों ने अपने आंदोलन के तहत शनिवार को भिक्षाटन कर सरकार के प्रति विरोध जताया. वेतन भत्ता सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले 15 मई से अपने कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन कर रहे गृह रक्षकों ने कहा कि सरकार अपने वादाखिलाफी को […]
सहरसा सदर: अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर गृह रक्षकों ने अपने आंदोलन के तहत शनिवार को भिक्षाटन कर सरकार के प्रति विरोध जताया. वेतन भत्ता सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले 15 मई से अपने कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन कर रहे गृह रक्षकों ने कहा कि सरकार अपने वादाखिलाफी को लेकर बिहार के गृह रक्षकों की मांगों को अनसुना कर रही है.
प्रदर्शनकारी गृह रक्षकों ने सरकार के प्रति रोष जताते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक पूरे बिहार के गृह रक्षक विधि व्यवस्था को ठप कर अपनी मांग की खातिर आंदोलन पर डटे रहेंगे. बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला शाखा अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद यादव, सचिव शिव प्रसाद यादव के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों गृह रक्षकों ने होमगार्ड कार्यालय में एकत्रित होकर जुलूस की शक्ल में कचहरी चौक सहित अन्य बाजार का भ्रमण कर भिक्षाटन किया.
हड़ताल के 23 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सरकार की ओर से गृह रक्षकों की मांग पर कोई आश्वासन नहीं मिलते देख संघ के आह्वान पर नौ जून को पटना में आहूत अधिकार महारैली में भाग लेने का आह्वान करते हुए आरपार की लड़ाई की बात कही गयी. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि रैली में जिले से सभी कार्यरत गृह रक्षक शिरकत करेंगे. भिक्षाटन के मौके पर केंद्रीय समिति के डेलीगेट मनोज कुमार, लक्ष्मण शर्मा, फतेह बहादुर सिंह, श्यामदेव यादव, मो रईस, रामलोचन यादव, शिवेन्द्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार सिंह, नूनू कुमारी, चंद्रकला, निर्मला, पार्वती, विनोद कुमार सहित दर्जनों गृह रक्षक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement