सहरसा सदर. लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार सिंह ने जिले के सभी नलकूपों को दो माह के अंदर चालू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फाइलों में जो नलकूप चालू है और उसे बंद रखा गया है.
ऐसे नलकूपों के जीर्णोद्धार नाम पर यदि राशि की निकासी हुई है तो संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. प्रधान सचिव रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में कोसी, पूर्णिया एवं भागलपुर के विभागीय अधिकारियों से नलकूपों की स्थिति से संबंधित समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में दस हजार से अधिक नलकूप हैं.
जिसमें से 22 सौ के आसपास ही चालू स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को सिंचाई प्रबंधन के लिए विभाग को हर वर्ष पर्याप्त मात्र में राशि उपलब्ध कराती रही है. लघु जल संसाधन विभाग के स्थानीय कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि जिले में 67 नलकूप हैं. जिनमें से मात्र 13 चालू स्थिति में है. शेष नलकूप बिजली की अनुपलब्धता एवं कई स्थानों पर डीजल सेट मशीनों के चोरी हो जाने से बंद पड़े हैं. प्रधान सचिव ने जिले में फेज आठ में 20 एवं 11 में 27 बंद पड़े नलकूप को दो माह के अंदर हर हाल में चालू कराने का निर्देश दिया. ताकि वर्षा की कमी से खरीफ फसल के लिए किसानों को पटवन में परेशानी न हो. बैठक में वरीय उपसमाहत्र्ता व एनडीसी सहित तीनों प्रमंडल के विभागीय अधिकारी मौजूद थे.