14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों ने किया सड़क जाम

महिषी: मुख्यालय स्थित महिषी उत्तरी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2002 से अब तक पीएचइडी के माध्यम से संवेदक व स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा शौचालय के फर्जी निर्माण में लाखों के सरकारी राशि के गबन के खिलाफ लोगों का आंदोलन जारी है. शनिवार को सर्वदलीय लाभुक, जिनका नाम सूची में दर्ज करा कर व निर्माण की […]

महिषी: मुख्यालय स्थित महिषी उत्तरी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2002 से अब तक पीएचइडी के माध्यम से संवेदक व स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा शौचालय के फर्जी निर्माण में लाखों के सरकारी राशि के गबन के खिलाफ लोगों का आंदोलन जारी है. शनिवार को सर्वदलीय लाभुक, जिनका नाम सूची में दर्ज करा कर व निर्माण की स्वीकृति की राशि का उठाव कर विभागीय अधिकारी व प्रतिनियुक्त निर्माण एजेंसी के द्वारा लूट खसोट को अंजाम दिया गया.
उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई व राशि की उगाही को लेकर गोरहो चौक पर महिषी-सहरसा, सहरसा-बलुआहा व गोरहो-कंदाहा सड़क को जाम कर दिया. घंटों जाम रहने के कारण आवागमन बाधित होने से यात्रियों व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम में विधायक डॉ अब्दुल गफूर व पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह भी फंस गये. जाम में ही फंसे एसडीपीओ प्रेमसागर ने आंदोलनकारियों से बात की, लेकिन जामकर्ता डीएम को बुलाये जाने की मांग पर अड़े थे.

इसके बाद एसडीपीओ द्वारा शीघ्र मामले की जांच किये जाने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद आंदोलनकारी शांत हुए व आवागमन शुरू हुआ. ज्ञात हो कि विभागीय लचर व्यवस्था व उच्च सदन में बैठे जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से लूट में कई अनभिज्ञ व सामथ्र्यवान लाभुकों के अलावा मृतकों के नाम भी राशि का व्यारा न्यारा किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि एसडीपीओ ने अधिकारियों के सानिध्य में ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल के संयुक्त जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई किये जाने की बात कही है. सड़क जाम में पूर्व उपमुखिया विनय ठाकुर, नीतिन ठाकुर बौआ, मनोज ठाकुर, कैलाश झा, शंकर झा, शंभु झा सहित दर्जनों पंचायतवासी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें