सहरसा : मंगलवार को सिविल सजर्न डॉ भोलानाथ झा ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में ओपीडी के पास स्थित पुरुष दवा वितरण केंद्र के बंद रहने पर डीएस से आवश्यक पूछताछ की.
डीएस रामसेवक राम ने काउंटर पर पदस्थापित कर्मी के छुट्टी पर होने के कारण काउंटर बंद रहने की बात बतायी, जिस पर सीएस ने अविलंब दूसरे कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. वही महिला दवा वितरण काउंटर पर पुरुषों की लाइन देख सीएस बिफर गये.
सीएस श्री झा ने आपातकालीन कक्ष, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव वार्ड सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण कर मौजूद कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में सीएस की नजर पुरानी व खराब हो चुकी बिछावन व चादर पड़ पड़ी, जिसे अविलंब जलाने का निर्देश डीएस को दिया. मौके पर डॉ भुवन कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन, विद्यानंद जी, पंकज झा, सुरेश सहित अन्य मौजूद थे.