19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण के जन्म के साथ शुरू होगा मेला

सहरसा: जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में जन्माष्टमी पर्व को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है. कहरा प्रखंड के बनगांव में मंगलवार को मेला का उदघाटन किया गया तो नवहट्टा के दो गांवों में बुधवार की शाम मेले का उदघाटन किया गया. इधर, शहर के बनगांव रोड स्थित मसोमात पोखर पर आयोजित होने वाले कृष्णाष्टमी […]

सहरसा: जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में जन्माष्टमी पर्व को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है. कहरा प्रखंड के बनगांव में मंगलवार को मेला का उदघाटन किया गया तो नवहट्टा के दो गांवों में बुधवार की शाम मेले का उदघाटन किया गया.

इधर, शहर के बनगांव रोड स्थित मसोमात पोखर पर आयोजित होने वाले कृष्णाष्टमी महोत्सव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यहां बुधवार की अर्द्धरात्रि में कृष्ण के जन्म के साथ मेला शुरू हो जायेगा. मेला प्रांगण में मूर्ति निर्माण का कार्य भी पूरा हो चुका है.

दूर-दराज से आने वाले दुकानदारों द्वारा स्टॉल लगा दिया गया है. मेला कमेटी के अध्यक्ष रतन कुमार वर्मा ने बताया कि मेला में लोगों की भीड़ व विधि व्यवस्था को देखते सदर थाना को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने को लेकर कमेटी द्वारा आवेदन दिया जा चुका है.

कमेटी के सचिव मौलेश्वर झा बच्चन व कोषाध्यक्ष निर्मल भगत ने बताया कि 30 अगस्त को कमेटी द्वारा मेला प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. मेला को सफल बनाने में उपाध्यक्ष दौलत कुमार, पवन महतो, राजेश झा सहित अन्य लोग सक्रिय रूप से लगे हुए हैं.

उधर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय शाखा द्वारा गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जायेगा.

यह जानकारी देती संस्था की शाखा प्रभारी बीके स्नेहा ने बताया कि शंकर चौक स्थित विवाह भवन में शाम के समय यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रीकृष्ण की चैतन्य झांकी, श्रीकृष्ण प्रश्न मंच का आध्यात्मिक आयोजन मुख्य आकर्षण होगा.

कृष्ण रंग में रमने लगा शहर

कृष्णाष्टमी को लेकर बुधवार से ही पूरा बाजार कृष्ण रंग में रम गया है. पूजा को लेकर लोगों द्वारा पूजन सामग्री, फल व मिठाई की खरीदारी की जा रही है. सुबह से ही बाजार में भीड़ को देख इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. जिले के बनगांव, बिहरा, मुरादपुर, एकाढ़ सहित अन्य गांवों में भी मनाये जाने वाले कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर ग्रामीण खरीदारों की भीड़ बाजार में देखी जा रही है.

इन मार्गों से करें परहेज

कृष्ण जन्माष्टमी मेले को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में काफी भीड़ रहने की संभावना रहेगी. भीड़ से बचने के लिए गुरुवार को रिफ्यूजी चौक से महावीर चौक, दहलान चौक से बनगांव रोड का प्रयोग नहीं करना ही वाहन चालकों के लिए हितकर रहेगा, ताकि भीड़ व स्वयं को होने वाली असुविधा से बचा जा सके.

उचक्कों पर रहेगी नजर

कृष्ण जन्माष्टमी मेले के दौरान महिलाएं व युवतियों के साथ छेड़खानी की घटना को रोकने के लिए सहरसा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि वरदी व सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है, जो उचक्कों पर नजर रखेगी. गलत हरकत करने वाले तत्वों को त्वरित कार्रवाई करते गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें