मंगलवार की रात मौत के बाद परिजनों ने की थी सदर अस्पताल में तोड़फोड़
सहरसा : सदर अस्पताल में मौत के बाद परिजनों द्वारा किये गये तोड़फोड़ मामले में अस्पताल उपाधीक्षक के आवेदन पर सदर थाना में दो नामजद सहित 20 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
दिये आवेदन में उपाधीक्षक ने कहा कि मंगलवार की रात्रि लगभग आठ बजे सड़क दुर्घटना में मृत एक व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया. इनके साथ पांच पुरुष व पांच महिला परिजन थे. उस समय आकस्मिक कर्तव्य पर डॉ शेखर नाथ, ए ग्रेड नर्स विभा कुमारी, एएनएम व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी दिलीप राउत उपस्थित थे.
व्यक्ति मरा हुआ था, चिकित्सक ने जांच के बाद परिजनों को मौत हो जाने की बात बतायी. इसी बात पर मृतक के परिजनों ने सरकारी समानों को तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. अस्पताल सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवानों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी और न ही उपद्रवी को ही रोका. उन्होंने बरहशेर निवासी अमरेंद्र ठाकुर के पुत्र राजन कुमार, तेलहर निवासी कन्हैया झा के पुत्र केशव कुमार सहित 20 पर मामला दर्ज करवाया है.
लाखों की हुई क्षति
उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने दिये आवेदन में एक सीसीटीवी कैमरा, एक टेबल, एक गोदरेज, एक टूल सहित विभिन्न प्रकार के इंजेक्शन, 14 पीस सीएफएल बल्ब दो सौ वाट का 12 पीस बल्ब, चार आइभी स्टैंड, डॉक्टर नेम प्लेट, अस्पताल प्रबंधक नेम प्लेट, हजारों नग स्लाइन बोतल को पूर्णत: क्षतिग्रस्त करने व दस कंबल, दो स्टेथोस्कोप, दो स्ट्रेचर, दो रूम हीटर को गायब करने का आरोप लगाया है.
उपाधीक्षक ने आवेदन की प्रतिलिपि डीएम, एसपी, अनुमंडल दंडाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सीएस, क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक को भेज उचित कार्रवाई की मांग की है.
भेजे गये जेल
सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल उपाधीक्षक के बयान पर विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों नामजद आरोपी बरहशेर निवासी राजन कुमार व तेलहर निवासी केशव कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.