सहरसा : बुधवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी मोहल्ले स्थित कृष्ण कुटीर के पास हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी सुनील गुप्ता (40) की गोली मार कर हत्या कर दी.
गोली लगने के बाद घायल व्यवसायी को शहर के एक निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉ विजय शंकर ने बताया कि व्यवसायी के पीठ में गोली मारी गयी थी.
अपराधियों ने की थी लूटपाट भी : घटना के बाद से शहर के व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. घटना की खबर मिलते ही शहर की सभी दुकानें बंद होने लगी.
मृतक के भाई पंकज गुप्ता ने बताया कि अपराधियो द्वारा गोली मारने से पूर्व लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया. लूट की सही रकम का पता नहीं चल सका है. व्यवसायी सुनील दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दुकान का शटर उठा अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. इसके बाद अपराधी मुख्य मार्ग की तरफ भाग गये.
हेलमेट पहने हुए थे अपराधी : परिजनों ने बताया कि सभी अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. इस वजह से उनलोगों की पहचान नहीं हो सकी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी पंकज सिन्हा, एसडीपीओ प्रेमसागर व सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे द्वारा तहकीकात शुरु कर दी गयी है. एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि जिले की सभी सीमाओं को सील कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर अस्पताल पहुंचे विधायक नीरज कुमार बबलू ने परिजनों को सांत्वना देते हुए धैर्य रखने की बात कही.
जंगलराज की शुरुआत है : बबलू
घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सूबे में प्रशासन नाम की चीज नहीं रह गयी है. अपराधी का तांडव जारी है. उन्होंने कहा कि जंगलराज की शुरुआत है. उन्होंने 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी व परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के बाद मृतक की पत्नी अनीता देवी सहित दो बच्चों व पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद मृतक के घर पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. लोगों ने बताया कि मृतक व्यवसायी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे.