Advertisement
ठंड की मार से सिहर गये कोसीवासी
सहरसा : पछुआ हवा व भीषण ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को इस वर्ष का अब तक का सर्वाधिक ठंड वाला दिन रहा. न्यूनतम पांच व अधिकतम दस के पारे के बीच लोग सिहरते रहे. पछुआ हवा की ठिठुरन से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जीवन शिथिल सा […]
सहरसा : पछुआ हवा व भीषण ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को इस वर्ष का अब तक का सर्वाधिक ठंड वाला दिन रहा. न्यूनतम पांच व अधिकतम दस के पारे के बीच लोग सिहरते रहे. पछुआ हवा की ठिठुरन से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जीवन शिथिल सा पड़ गया है.
कार्यालय जाने वाले कर्मी का देर से पहुंचना व जल्दी घर की ओर जाने का सिलसिला जारी हो गया है. खासकर बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. प्रभात खबर में बुधवार की अंक में इस आशय की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. डीएम के निर्देश पर डीइओ ने शुक्रवार से विद्यालय बंद करने का निर्देश जारी किया. वहीं जिला प्रशासन द्वारा शहर में अलाव की बेहतर व्यवस्था नहीं होने से खासकर गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आज से बंद रहेगा स्कूल . बुधवार के अंक में डीएम साहब बच्चों को है परेशानी, शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. गुरुवार को डीएम शशिभूषण कुमार ने डीइओ को आदेश जारी कर 26 से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है. डीइओ अब्दुल खालिक ने बताया कि बुधवार को ठंड को देखते हुए विद्यालय बंद करने का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया था.
गुरुवार को डीएम द्वारा सहमति प्रदान की गयी. उन्होंने बताया कि इस दौरान पूर्व से चल रही विभिन्न योजनाओं की राशि का वितरण पूर्वाह्न् 11 बजे से अपराह्न् तीन बजे तक किया जायेगा. हालांकि इससे शिक्षकों में क्षोभ देखा गया. कई शिक्षकों ने बताया कि बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी ठंड लगती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement