* लड़का सहित आठ पर दर्ज था अपहरण का मामला
सहरसा : बिहरा थाना कांड संख्या 90/13 की अपहृता बिहरा थाना क्षेत्र पुरीख निवासी सरस्वती कुमारी ने बुधवार को सदर एसडीपीओ के आवास पर आत्मसमर्पण किया. जिसे बिहरा थाना के सअनि रसाल भूषण द्वारा महिला सिपाही के सहयोग से मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार विगत छह मई को सरस्वती अपने प्रेमी व पड़ोसी रणधीर चौधरी के साथ शादी की नीयत से घर से भाग गयी थी. पुरीख निवासी लड़की के भाई राजकुमार साह ने ग्यारह मई को बिहरा थाना में आवेदन देकर गांव के ही युवक रणधीर चौधरी, युवक के पिता पुलपुल चौधरी, माता रंजू देवी सहित आठ लोगों पर अपनी बहन को बहला फुसलाकर शादी कराने की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था.
बुधवार को अचानक लड़की ने सदर एसडीपीओ अशोक कुमार दास के आवास पर आत्मसमर्पण कर दिया. एसडीपीओ श्री दास ने बिहरा थाना को सूचना देकर अपहृता को सुपुर्द कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा.
* मर्जी से जाने की कही बात
अस्पताल पहुंची लड़की सरस्वती ने बताया कि वो अपने मर्जी से प्रेमी रणधीर के साथ भाग कर पंद्रह मई को आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली. वह अब अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. लड़की ने बताया कि परिजनों द्वारा मामला दर्ज करवाये जाने की सूचना पर उसने आत्मसमर्पण किया है.
इधर लड़की के भाई राजकुमार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी से मिल कर पुलिस काम कर रही है. उन्हें अपनी बहन से बात करने तक के लिए नहीं दिया जा रहा है. आरोपी ने मेरी बहन को दहशत में रखा है. जिसके कारण वह कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. मेरी बहन नाबालिग है.
कांड के अनुसंधान कर्ता रसाल भूषण ने बताया कि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लेकिन सभी आरोपी घर से फरार हैं. लड़की ने एसडीपीओ के पास आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसे मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाया जायेगा. उसके बाद न्यायालय के निर्देश पर आगे कार्रवाई की जायेगी.