सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम से नौ लाख 70 हजार आठ सौ रुपये चोरी हो गयी थी. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
कैमरे पर टेप चिपका कर की चोरी
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम से नौ लाख 70 हजार आठ सौ रुपये चोरी हो गयी थी. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दस लाख बैंक से किया था रिसीव: केनरा बैंक प्रबंधक अनुज कुमार ने बताया कि बैंक का तीन एटीएम शहरी क्षेत्र में […]
दस लाख बैंक से किया था रिसीव: केनरा बैंक प्रबंधक अनुज कुमार ने बताया कि बैंक का तीन एटीएम शहरी क्षेत्र में है. तिरंगा चौक स्थित एटीएम की जिम्मेवारी राइटर सिक्यूरिटी को दिया गया है. मंगलवार को कंपनी के लालू मालाकार व दिलीप कुमार को दस लाख रुपये एटीएम में डालने के लिए दिया गया था. लगभग शाम साढ़े चार बजे इनलोगों ने एटीएम में पैसा डाला था. बुधवार की सुबह चोरी की जानकारी मिली है.
उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्मी को ही पैसा डालते समय वन टाइम पासवर्ड पता चलता है. प्रबंधक ने कहा कि पूर्व से भी एटीएम में पैसा था. लगभग नौ लाख 70 हजार आठ सौ रुपये गायब का मामला सामने आ रहा है.
कैमरा पर टेप चिपका दिया घटना को अंजाम: राइटर सैप गार्ड के कर्मियों ने बड़ी चालाकी से घटना को अंजाम दिया लेकिन पुलिस अनुसंधान में कुछ देर बाद ही दोनों बेनकाब हो गये. पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी राकेश कुमार ने कहा कि जानकारी मिली कि एटीएम का केश रखने वाला जगह खुला हुआ है. लोगों ने चोरी का अंदेशा जताया.
जिसके बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस ने तकनीकी सहायता से एटीएम में पैसा डालने वाले राइटर सैफ गार्ड के दो कर्मी को गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि कर्मियों ने सीसीटीवी कैमरा पर टेप चिपका घटना को अंजाम दिया था. वही इससे पूर्व भी इस एटीएम में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement