भवानीपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर की एंबुलेंस लगभग एक सप्ताह से खराब होने से आपात स्थिति के रोगियों को काफी परेशानी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस सेवा नहीं होने से आए दिन आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के लोगों को आपात स्थिति में बाहर से गाड़ी की व्यवस्था करने से काफी रुपया खर्च करना पड़ता है.
Advertisement
एंबुलेंस एक सप्ताह से पड़ी है खराब
भवानीपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर की एंबुलेंस लगभग एक सप्ताह से खराब होने से आपात स्थिति के रोगियों को काफी परेशानी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस सेवा नहीं होने से आए दिन आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के लोगों को आपात स्थिति में बाहर से गाड़ी की व्यवस्था करने से काफी […]
प्रसव के लिए आए गर्भवती महिलाओं को आपात स्थिति में जब उसे बेहतर सेवा के लिए रेफर किया जाता है तो उसे बाहर से गाड़ी की व्यवस्था करने से अधिक वाहन शुल्क देना मजबूरी होता है.
इसका ताजा उदाहरण सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त तीन व्यक्ति अलग-अलग समय में आए जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया. घटना ग्रस्त व्यक्ति के साथ आए उनके परिजनों ने एंबुलेंस की मांग की लेकिन एंबुलेंस नहीं होने के कारण परिजन ने आक्रोश जताया. पत्रांक 57 दिनांक 17.2.2020 को कार्यालय के पत्रांक द्वारा एंबुलेंस शीघ्र भेजने की मांग की गयी थी.
इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार उपरोझिया ने बताया कि अस्पताल की एंबुलेंस 05 दिन से खराब है. जिसे भेजने के लिए कार्यालय द्वारा लिखित सूचना दी गई है. लिखित सूचना के बावजूद मौखिक भी कई बार एंबुलेंस भेजने की बात कही गई लेकिन आज तक एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके कारण आए दिन रोगियों को आपात सेवा में भेजने में काफी कठिनाई होती है.
श्रीमत्ता पावर ग्रिड में महीनों से डिजिटल सेवा ठप
रूपौली. रुपौली प्रखंड क्षेत्र के श्रीमत्ता पावर ग्रिड में महीनों से बैट्री इनवर्टर खराब रहने से ग्रिड कंट्रोल रूम की डिजिटल सेवा पूरी तरह महीनों से ठप है. इस कारण ग्रिड क्रमी से लेकर लाईन मैन तक को परेशानी उठानी पड़ती है. साथ ही हादसे का भय बना रहता है.
जानकार बताते हैं कि सप्लाई लाईन 11 हजार हाई वोल्टेज तार मे किसी तरह की खराबी रहने पर स्वत: सप्लाई बंद हो जाती है. साथ ही डिजिटल मशीन पर तकनीक खराबी का संकेत होने लगता है. इस बारे मे सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि विभागीय तकनीक टीम द्वारा जांच करवाकर जल्द ही डिजिटल तकनीकी सेवा ठीक करवा दी जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement