14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटी नहीं, सुनाई देगा जागरूकता गीत

सहरसा : स्वच्छ सहरसा, सुंदर सहरसा बनाने के लिए नगर परिषद लगातार प्रयासरत है. शहर के मुख्य सड़कों से सुबह-शाम कचरा उठाव, घर-घर से कचरा उठाने की योजना के बाद नगर परिषद के सभापति रेणु सिन्हा व कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन पाठक ने गीला व सूखा कचरा के पृथक उठाव के लिए दस नये वाहनों […]

सहरसा : स्वच्छ सहरसा, सुंदर सहरसा बनाने के लिए नगर परिषद लगातार प्रयासरत है. शहर के मुख्य सड़कों से सुबह-शाम कचरा उठाव, घर-घर से कचरा उठाने की योजना के बाद नगर परिषद के सभापति रेणु सिन्हा व कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन पाठक ने गीला व सूखा कचरा के पृथक उठाव के लिए दस नये वाहनों की खरीदारी कर लोगों की सुविधा के लिए निकाला है. जिसमें दोनों कचरा को रखने के लिए अलग-अलग व्यवस्था है.

सभापति ने बताया कि सभी वाहनों को नगर परिषद क्षेत्र में भेजा जाता है. ताकि दोनों तरह का कचरा का उठाव अलग हो सके. बंद वाहन के कारण बाजार व मोहल्ला में भी इसके गुजरने से लोगों को कोई खास परेशानी नहीं होगी. वाहन में लाउडस्पीकर भी लगा है. जिसमें लगातार कचरा फेंकने, सूखा व गीला कचरा के पृथक कर रखने व अन्य जानकारी दी जा रही है. वहीं लोगों में जागरूकता लाने के लिए कई तरह के जागरूकता गीत भी हमेशा बजते रहेंगे.
ठेला की जगह हो सकता है उपयोग: जानकारी के अनुसार वर्तमान में घर-घर से कचरा उठाने के लिए ठेला का उपयोग किया जा रहा है. नये वाहन का प्रयोग यदि सफल रहा तो इसी तरह के वाहन की खरीदारी कर उसे वार्ड में भी भेजा जायेगा. मालूम हो कि वर्तमान में ठेला के खुले रहने व कचरा से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों को परेशानी भी होती है. लेकिन नये वाहन के उपयोग होने से लोगों को इससे भी राहत मिलेगी.
सभापति ने बताया कि वाहन की कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं है. इस वाहन में कचरा भी ज्यादा उठेगा और लोगों को भी कई तरह की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. अभी दस वाहन को ट्रायल के तौर पर रूट चार्ट बना कर भेजा जा रहा है. ट्रायल सफल रहने पर ठेला की जगह इसके उपयोग के बारे में निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें