20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से युवक की हुई मौत

सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव स्थित सुरसर नदी में 35 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से हुई मौत के बाद मृतक का शव सोमवार की सुबह नदी से बरामद किया गया. जिसके बाद शव को देखने नदी किनारे लोगों की भीड़ जुटने लगी. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार, अतलखा पंचायत के जम्हरा […]

सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव स्थित सुरसर नदी में 35 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से हुई मौत के बाद मृतक का शव सोमवार की सुबह नदी से बरामद किया गया. जिसके बाद शव को देखने नदी किनारे लोगों की भीड़ जुटने लगी.

घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार, अतलखा पंचायत के जम्हरा वार्ड नंबर नौ निवासी नंद कुमार यादव बीते रविवार की रात घर से खाना खाकर नदी के उस पार स्थित अपने बथान पर जा रहा था. इसी दौरान नदी पार करने में गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी.
परिजनों को नंद कुमार यादव के नदी में डूब कर मौत हो जाने की जानकारी सोमवार की सुबह मिली, जब नदी में मछली मार रहे मछुआरे को शव मिला. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इधर शव मिलने की सूचना बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ नदी किनारे जुटने लगी. घटना की सूचना बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया.
तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त, चार जख्मी
सहरसा. रविवार की आधी रात तेज रफ्तार कार सदर एसडीओ आवास के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार पर सवार सदर थाना के कहरा निवासी चंदन यादव, रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी गोपाल घोष, कहरा निवासी ललटू यादव, रिफ्यूजी चौक निवासी रानू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों के परिजन ने बताया कि सभी नयाबाजार में एक समारोह से वापस अपने घर आ रहे थे कि गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
जिसे सदर थाना के गश्ती दल द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने गांधी पथ स्थित निजी नर्सिंग में भर्ती करा दिया. जहां सभी घायल का इलाज हो रहा है. जख्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर में कार के अगले हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें