29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट का अंतिम निर्णय स्वीकार

सहरसा : इमारत ए शरिया फुलवारी शरीफ पटना के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जलसा कार्यक्रम में आये ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड महासचिव हजरत मोहम्मद वली रहमानी ने गुरुवार को मीडिया कर्मियों के साथ वार्ता की.उन्होंने कहा कि दो दिवसीय जलसे के माध्यम से समाज के लोगों को जागरूक करने का काम किया […]

सहरसा : इमारत ए शरिया फुलवारी शरीफ पटना के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जलसा कार्यक्रम में आये ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड महासचिव हजरत मोहम्मद वली रहमानी ने गुरुवार को मीडिया कर्मियों के साथ वार्ता की.उन्होंने कहा कि दो दिवसीय जलसे के माध्यम से समाज के लोगों को जागरूक करने का काम किया गया है. सामाजिक कार्यों के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़े, बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ आस-पड़ोस एवं मोहल्ले में शिक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने को लेकर यह कार्यक्रम किया गया है.

उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों एवं बुराइयों विशेषकर नशा, आपस में लड़ाई को ठंडे दिल से सोचने एवं सामाजिक स्तर पर इसका समाधान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी का मतलब सिर्फ मुसलमान ही नहीं, सबके साथ मोहब्बत, इज्जत, प्रेम भाव से रहने एवं उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए.
उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था की चर्चा करते कहा कि यह चिंताजनक स्तर तक पहुंच गया है. पिछले साढे पांच वर्षों में 90 लाख लोगों की नौकरियां समाप्त हो चुकी है. कंपनियों में काम घटा दिए गये हैं. कंपनियों के पैदावार में 35 प्रतिशत से ज्यादा कमी आ गयी है. यह केंद्र सरकार की नीतियों के नतीजे से हुआ है. इन चीजों से लोगों को भटकाने के लिए सरकार अनावश्यक मुद्दों को बढ़ावा दे रही है.
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलने पर लोगों की जुबान बंद कराने का कार्य किया जा रहा है. टीवी पर वही बहस हो रहे हैं जो सरकार चाहती है. जो अच्छी नहीं है एवं संविधान के खिलाफ है. संविधान में लोगों को बोलने का अधिकार दिया गया है, जो मजबूत प्रजातंत्र के लिए जरूरी है.
बाबरी मस्जिद मामले पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का अंतिम निर्णय आयेगा, वह स्वीकार किया जायेगा. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पहले ही इस बात को कबूल कर चुका है. उन्होंने कहा कि जलसा कार्यक्रम पूरे बिहार में आयोजित किया जा रहा है. यह नौवां जिला है, जहां कार्यक्रम पूरा होगा. इस मौके पर डॉ अबुल कलाम, प्रो मो ताहिर मौजूद थे.
बुद्धिजीवियों व नकीबों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम
मैरेज गार्डन में समाज के बुद्धिजीवियों एवं नकीबों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. संध्या में जिला स्तर पर जलसा का कार्यक्रम किया जा रहा है.
कार्यक्रम में डॉ तारिक, हारूण मुखिया, ओबैसी करनी चुन्ना, उमर हयात गुड्डू, मो महिउद्दीन राइन, अफरोज अनवर, मुना साबिर, मो नसीम, मो नौसाद, मो मुस्तफा, मो मुजफ्फर मो मंसूर आलम, शेर अफगान मिर्जा, डॉ खुर्शीद आलम, मो अकबर हुसैन, मो चांद, मो शमशेर खान, मो सज्जाद आलम, मो जावेद शेख, मो कौसर, मो तारिक खान, डॉ जफर आलम, मो शमशीर अली, मो मेहताब आरिफ, मीर अहमद, मो इम्तियाज, मो शहजाद आलम, मो शहादत, मो इम्तियाज खान, मो जुबेर, मो रहमान, मो बशीर सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें