सहरसा : शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और इसके लिए समय दूंगा. हर वर्ग 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे अवश्य श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा.
Advertisement
मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में करेगा मदद रेल कर्मियों ने ली शपथ
सहरसा : शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और इसके लिए समय दूंगा. हर वर्ग 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे अवश्य श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा. 11 सितंबर से 2 अक्तूबर तक मंडल रेल में आयोजित स्वच्छता पखवारा में सोमवार को सहरसा जंक्शन पर […]
11 सितंबर से 2 अक्तूबर तक मंडल रेल में आयोजित स्वच्छता पखवारा में सोमवार को सहरसा जंक्शन पर सभी विभागों के रेल कर्मचारियों के साथ यात्रियों ने भी स्वच्छता के प्रति श्रमदान व हर 100 लोगों को जागरूक करने की शपथ ली. शपथ ग्रहण कार्यक्रम स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के सामने प्लेटफॉर्मं नंबर दो पर किया गया.
इसमें स्टेशन अधीक्षक नीरज चंद्रा, डीसीआई राजेश रंजन, डिप्टी एसएस अरूण कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर मनोज कुमार, एसएम सुभाष झा, सीआइटी कृष्णाधर, सीटीटीआई बीएन मंडल, सीएसआई पुष्पक कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ, एएसआई श्रीनिवास कुमार, एएमई आलोक आर्या, डीएमओ अनिल कुमार, एमई दुर्गेश कुमार सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष मो मोजिम्म्ल सहित रेल विभागों के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. शपथ शुरू होने से पहले रेल कर्मचारियों ने स्टेशन परिक्षेत्र में ही रैली निकालकर यात्रियों को जागरूक किया. साथ ही नारा लगाया कि अपना स्टेशन कैसा हो, साफ-सफाई सुंदर हो.
जिसके बाद रेल कर्मचारियों ने एकजुट होकर शपथ ली कि मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा. सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से इसकी शुरुआत करूंगा. यात्रियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि इस विचार के साथ हर लोग शपथ लें कि गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा. 100 घंटे में 2 घंटे श्रमदान कर 100 व्यक्तियों को भी जागरूक कर श्रमदान करने का प्रेरित करूंगा. मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा.
300 लोगों को दिया गया नोटिस
करीब 300 अवैध दुकानदारों व मकान मालिकों को जिला प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में यह सूचना दे दी गयी है. अतिक्रमण हटाने में जिला पुलिस बल के अलावा जीआरपी व आरपीएफ के पुलिस बल भी भारी मात्रा में मौजूद रहेंगे. ताकि विधि व्यवस्था कायम रहे.
23 सितंबर तक यह अभियान चलेगा. रेलवे परिक्षेत्र के चप्पे-चप्पे से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके अलावा रेलवे ने जिन दुकानदारों की बंदोबस्ती दे रखी है. उन लोगों ने भी आवंटित दुकानों के क्षेत्रफल से काफी हिस्सा बढ़ा लिया है. अगर 18 सितंबर तक इसे नहीं हटाया गया तो 19 सितंबर से अभियान में इसे भी तोड़ दिया जायेगा.
मनोज कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर
जिला प्रशासन करेगा मदद
रेल अधिकारियों की मांग पर दंडाधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है. जरूरत के अनुसार पुलिस बल व महिला पुलिस बल की तैनाती होगी ताकि विधि व्यवस्था शहर में कायम रहे. 19 सितंबर से रेलवे परिक्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को लेकर पिछले दिनों रेल व जिला प्रशासन के बीच कई बिंदुओं पर चर्चा हुई थी. जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने में रेल प्रशासन की पूरी मदद करेगा.
शंभुनाथ झा, सदर एसडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement